Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ग्राम लखौरा में 20 हजार औषधि पौधै लगाने का कीर्तिमान बनाया पुष्पराजगढ विधायक फुंदेलाल ने

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लखौरा में श्रावण मास के अवसर पर 20 हजार औषधि पौधे लगाने का नया कीर्तिमान
पुष्पराजगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने बनाया । उन्होंने श्रावण मास के पावन अवसर पर वन्य विभाग अन्तर्गत ग्राम लखौरा में 20,000 औषधि पौधै ( बेल, तुलसी, पुदीना, पीपल, नीम, आवला अशोक, अशवगंधा, आदि लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया। इस अवसर पर पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह ने कहा कि औषधि पौधे आदिवासी मान्यताओं के अनुसार संसार में पाए जाने वाले हर एक पेड़-पौधे में कोई ना कोई औषधीय गुण जरूर होता है। ये बात अलग है कि औषधि विज्ञान के अत्याधुनिक हो जाने के बावजूद भी हजारों पेड़-पौधे ऐसे हैं, जिनके औषधीय गुणों की जानकारी किसी को नहीं। सामान्यत: यह मानना है कि छोटी शाक या जड़ी-बूटियों में ही ज्यादा औषधीय गुण पाए जाते हैं। जबकि ऐसी सोच निर्रथक है। मध्यम आकार के पेड़ और बड़े-बड़े वृक्षों और उनके तमाम अंगों में गजब के औषधीय गुणों की भरमार होती है।

Post a Comment

0 Comments