(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बिसाहूलाल सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के कुछ कार्यों को प्राथमिकता के साथ कराने के लिए पत्र दिया। जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को कार्यों को अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए। फ्लाई ओवर ब्रिज के संबंध में बताया गया कि पूर्व में टेंडर जिन्हें दिया गया था उन्होंने कार्य करने से किनारा ले लिया इसलिए फिर से टेंडर की प्रक्रिया तत्काल पूरी की जाएगी। उसके बाद स्वयं मुख्यमंत्री कार्य प्रारंभ कराने के लिए अनूपपुर आएंगे ।विधायक बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष जो मांगे रखी हैं और जिसमें कार्यवाही शीघ्र होने का उन्हें आश्वासन माननीय मुख्यमंत्री से मिला है उसमें प्रमुख हैं -आपके पूर्व शासनकाल में अमरकंटक थर्मल पावर चचाई में 660 मेगावाट क्षमता का नवीन पावर प्लांट स्थापित करने हेतु स्वीकृत प्रदान की गई थी किंतु कार्य प्रारंभ नहीं हो सका , अनूपपुर में 200 बिस्तर के अस्पताल की स्वीकृति हो चुकी है उसका कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है जिसे तत्काल प्रारंभ कराया जाए, अनूपपुर विधानसभा के ग्राम चोलना एवं पड़ोर के बीच सोन नदी पर एक पुल निर्माण की घोषणा हो चुकी है परंतु स्वीकृत ना होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है कृपया स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश प्रदान करें, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जैतहरी, महुदा, परासी ,जमुना सड़क जर्जर हालत में है यह मार्ग जैतहरी कोतमा तहसील को जोड़ता है अतएव प्राथमिकता के आधार पर इस मार्ग का कार्य प्रारंभ कराने की कृपा करें ,अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुल्हरा, छिल्पा, खूटाटोला, अमलाई, ग्राम देवरी, ग्राम अमिलिहा ,बरगवां एवं ध्रुवासीन में हाई स्कूल से हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्हें किए जाने की स्वीकृति की कृपा करें ,विधानसभा अनूपपुर अंतर्गत चोलना डायवर्सन एवं धनपुरी जलाशय बांध स्वीकृत है जिसका कार्य प्रारंभ कराए जाने की कृपा करें, नगरपालिका पसान हेतु 32 करोड़ों की नल जल योजना स्वीकृत है तथा नगर परिषद जैतहरी हेतु 15 करोड़ की नल जल योजना स्वीकृत है इनके कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने का कष्ट करें। मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व विधायक भाजपा के वरिष्ठ नेता बिसाहूलाल सिंह को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही सभी काम प्रारंभ हो जाएंगे इसके शुभारंभ की लिए मैं स्वयं अनूपपुर आऊंगा।
0 Comments