Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

डीजल एवं पेट्रोल के दामों में की गई भारी वृद्धि को लेकर युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

                (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला युवक कांग्रेस ने इंदिरा तिराहे पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार अनूपपुर को सौंपा। जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति से अपील की कि भाजपा सरकार
आम जनता का विश्वास खो चुकी है। आपसे अनुरोध है कि जनविरोधी सरकार को तत्काल बर्खास्त कर नया जनादेश प्राप्त करने के लिए आदेश देने की कृपा करें।  युवक कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि भाजपा सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल के दामों में की गई भारी वृद्धि से आम जनता की कमर टूट गई है। आमजन एवं किसान बेहद परेशान हैं साथ ही केंद्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाला केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं राज्य सरकार द्वारा लगाया जाने वाला वेट टैक्स से गरीब मजदूर किसान एवं आमजन परेशान है। सरकार की इस नीति के कारण महंगाई भी बढ़ गई है जिससे आम जनों का जीवन बसर करना बेहद मुश्किल हो गया है। जिसके लिए केंद्र सरकार से तत्काल पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में कमी कर आम जनता को राहत प्रदान करें। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सड़कों के नाम पर डीजल व पेट्रोल में कर लगाने के साथ-साथ पृथक से वेट टेक्स्ट भी वसूल रही है जिससे महंगाई लगातार बढ़ रही है। सरकार को तत्काल अतिरिक्त करो में कमी कर जनता को राहत देनी चाहिए। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सर्वाधिक वेट टैक्स वसूलने से प्रदेश में पेट्रोल एवं डीजल की दरें अन्य राज्यों की अपेक्षा सबसे ज्यादा महंगी है राज्य सरकार को पेट्रोलियम पदार्थों में वेट टैक्स में कमी कर आम जनता को राहत प्रदान करनी चाहिए। भारत एक कृषि प्रधान देश है और डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने से किसान बेहद परेशान हैं और
कृषि व्यवसाय पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है । डीजल के दाम बढ़ने से कृषि व्यवसाय पूरी तरह चरमरा गया है सरकार को तत्काल पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में कमी करने के आदेश देने की कृपा करें जिससे किसानों को राहत मिल सके। देश में जीएसटी लागू है किंतु डीजल पेट्रोल व रसोई गैस को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्र व राज्य सरकार अलग-अलग टैक्स लगा रही है जिससे पेट्रोलियम पदार्थों के दरों में भारी वृद्धि हो गई है। युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध किया है कि डीजल पेट्रोल व रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लाने व केंद्र तथा राज्य सरकारों को अलग-अलग टैक्स लगाने से रोकने के आदेश देने की कृपा करें।  ताकि आम जनता व किसानों को राहत मिल सके।  उपस्थित समस्त कांग्रेस जनों ने भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों की कड़ी निंदा की है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम में उपस्थित श्याम कुमार गुड्डू चौहान जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, धर्मेंद्र सोनी कार्यकारी जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस, जितेंद्र सोनी यंग ब्रिगेड सेवादल, रामलाल पटेल विधानसभा अध्यक्ष, संजय सोनी प्रदेश सचिव एनएसयूआई, रफी अहमद जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, राजीव सिंह जिला महासचिव युवा कांग्रेस, राघवेंद्र पटेल कार्यकारी विधानसभा अध्यक्ष, मानवेंद्र मिश्रा कार्यकारी विधानसभा अध्यक्ष, दिवाकर गुप्ता, राजू राम पटेल, भगवान दास पटेल, विनय कांत प्रजापति, सुनील पटेल, बहादुर पटेल, मनोज पटेल, एहसान बैग, चरणदास राठौर, सूरज मेहरा, विकास ताम्रकार, आशुतोष ताम्रकार, शिवम शराफ, सुनील दुबे, युवराज राठौर, विक्रम महोबिया, ऋषि बंशकार, कृष्णा राठौर, अनूप सिंह, चेतन यादव, राहुल साहू, सुनील जैन, मयंक जैन, करण सोनी, प्रशांत मिश्रा, शेखर शुक्ला, प्रमोद कुमार, आलोक सिंह, आशीष मिश्रा, केदार अहिरवार, मनोज चंदेल, संतोष सिंह, सागर सिंह पट्टाबी, रंजीत पटेल, रविंद्र कुमार महारा, महेश राठौर आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments