अनूपपुर (अंचलधारा) युवा कांग्रेस जिला इकाई अनूपपुर का पेट्रोल - डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन दिनांक 23/06/20 को तय हुआ है। विरोध प्रदर्शन इंदिरा तिराहा में किया जायेगा। विरोध प्रदर्शन हेतु कार्यक्रम का आयोजक युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रामलाल पटेल को बनाया गया है वहीं कार्यक्रम प्रभारी विधानसभा कार्यवाहक अध्यक्ष राघवेन्द्र पटेल को बनाया गया है। कार्यक्रम सहप्रभारी कार्यकारी विधानसभा अध्यक्ष मानवेन्द्र मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है।व्यवस्थापक का कार्य जिला सचिव चरणदास राठौर को एवं सह व्यवस्था की जिम्मेदारी सूरज महरा जिला सचिव को दिया गया है। युवा कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी ने युवाओं को आवाहन करते हुए कहा कि मोदी सरकार और मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार कोरोना काल में जनता का खून चूस रही है। एक तरफ जहां इस वैश्विक संक्रमण बीमारी की वजह से आम जनमानस का कारोबार, दुकान धंधा, रोजगार ठप्प पड़ा है नागरिकों को राहत देने की जगह प्रतिदिन पेट्रोल,डीजल के दामों में लगातार वृद्धि की जा रही है आज पेट्रोल,डीजल का दाम आसमान छू रहा है, ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है। आज दिनांक को अनूपपुर में पेट्रोल 89.13 रुपए प्रति लीटर एवं डीजल 80.41 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। चुनाव के समय जब बीजेपी विपक्ष में थी जब पेट्रोल की कीमत 72 रुपए एवं डीजल 60 रूपए था। बीजेपी पूरे देश में हाहाकार मचा रखी थी जबकि उस समय क्रूड ऑयल की कीमत 156 रुपए प्रति बैरल हुआ करता था। और आज क्रूड ऑयल 39 रुपए प्रति बैरल है। उस हिसाब से आज पेट्रोल 36 रुपए प्रति लीटर एवं डीजल 26 रुपए प्रति लीटर बिकनी चाहिए पर ये पूरी तरह से केंद्र एवं राज्य की बीजेपी सरकार फेल हो चुकी है और जनता का खून चूस रही है। ये सिर्फ सत्ता चाहते थे। इनका लक्ष्य सिर्फ कुर्सी है जनता के दुख दर्द से इनका कोई वास्ता नहीं। युवा कांग्रेस जिला अनूपपुर इसका विरोध प्रदर्शन दिनांक 23/06/20 को इंदिरा तिराहे में करेगी। सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता अनिवार्य रूप से उपस्थित हो।
0 Comments