(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को एवं कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कलेक्टर अनूपपुर से मिलकर एक ज्ञापन
सौंपा। एवं कलेक्टर से मांग की कि जिस तरह कांग्रेश के लोगों के साथ प्रशासन व्यवहार कर रहा है वही व्यवहार सत्ता पक्ष के साथ भी करें। अन्यथा कांग्रेश आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी । उन्होंने जो ज्ञापन सौंपा है उसमें उल्लेख किया है कि केंद्र एवं प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार प्रदेश के अन्य जिलों के साथ अनूपपुर जिले में भी करोना महामारी का प्रकोप है एवं धारा 144 के कारण समस्त प्रकार की राजनैतिक गतिविधियां संचालित नहीं की जा सकती। उसी परिप्रेक्ष्य में आपके द्वारा भी इस संबंध में आदेश प्रसारित किए गए हैं। किंतु सत्तापक्ष भाजपा के नेताओं द्वारा उक्त आदेश की अवहेलना करते हुए बाहर से आए हुए नेताओं द्वारा लगातार बैठक ले रहे हैं जो समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया, फेसबुक एवं व्हाट्सएप में फोटो सहित वायरल हो रहा है। किंतु प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसके साथ ही विगत दिनों भाजपा के जिला अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी भी भोपाल रेड जोन की यात्रा में गए जिन्हें कोरेटाइन का आदेश नहीं दिया गया और हम कुछ पदाधिकारियों के साथ प्रशासन से विधिवत अनुमति लेकर भोपाल गए थे तो कोतमा विधायक माननीय सुनील सराफ ने सरकार के निर्देशानुसार भी कोरेटाइन का आदेश चस्पा किया गया जो प्रशासनिक दुर्भावना को प्रदर्शित करता है । इसके साथ ही जिला कांगेस अध्यक्ष ने कहा कि मुझे भी होम कोरेटाइन किया गया है । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेश के लोगों को होम कोरेटाइन का आदेश दिया गया है उसी प्रकार सत्तापक्ष भाजपा के नेताओं को भी होम कोरेटाइन किया जाए। सत्ता पक्ष के द्वारा वर्तमान में रेड जोन एवं अन्य स्थानों से आए हुए नेताओं द्वारा जो बैठक की गई है उसमें उपस्थित सभी व्यक्तियों का करोना टेस्ट करा कर सभी को होम कोरेटाइन किए जाने का आदेश प्रसारित किया जाए । अन्यथा कांग्रेश आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, कोतमा विधायक सुनील सराफ, युवा नेता संजय सोनी, संतोष पांडे आदि उपस्थित थे।
0 Comments