(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नौतपा की तपन से हर किसी का हाल-बेहाल है। आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती है। इसको देखते हुए कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिका अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी राममिलन तिवारी ने नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत आवागमन के प्रमुख स्थानों पर भीषण गर्मी को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था आम जनमानस के लिए कर दी है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी राममिलन तिवारी ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत अगर और प्रस्ताव भी आते हैं तो जहां भी जरूरत पड़ेगी वहां भी प्याऊ की व्यवस्था की जाएगी। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को तपन भरी गर्मी में गले को तरावत देने के लिए मटको का ठंडा ठंडा पानी पीने को मिलता रहेगा।कलेक्टर एवं प्रशासक नगरपालिका अनूपपुर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी के प्रयासों की सर्वत्र सराहना की जा रही है । पूरे नगर पालिका क्षेत्र में लोगों में काफी खुशी व्याप्त है। इसी तरह पूरे जिले के अंदर जहां अभी तक प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है तत्काल नगर पालिका, नगर परिषद को प्याऊ की व्यवस्था जरूरतमंद सभी जगहों में कर देना चाहिए। जिससे भीषण गर्मी में लोगों को राह चलते ठंडा पानी नसीब हो सके। कलेक्टर एवं प्रशासक नगरपालिका अनूपपुर से नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं कि वे अपने कार्यकाल में अपने प्रशासनिक दायित्व के साथ साथ नगर पालिका क्षेत्र की समीक्षा कर नगर पालिका क्षेत्र को सही स्वरूप प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
0 Comments