(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल गुप्ता ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि जिला प्रशासन को बिजुरी में आए तूफान से हुई क्षति का आकलन निष्पक्षता के साथ शीघ्र करा कर क्षतिपूर्ति की राशि प्रभावितों को शीघ्र प्रदत्त की जाए । उन्होंने कहा कि शनिवार के दिन अनूपपुर जिले के बिजुरी क्षेत्र में शाम के समय आए तेज तूफान और बारिश के कारण क्षेत्र में काफी क्षति हुई है । विद्युत के पोल टूट गए हैं ,काफी संख्या में पेड़ गिर गए हैं। इस तूफान के कारण स्थानीय लोगों के घर उजड़ गए हैं। गरीब लोगों के झोपड़े तक नहीं बचे हैं। इस तरह से बिजुरी क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में भारी नुकसान हुआ है, जिसका आकलन कर मुआवजा दिए जाने की मांग भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल गुप्ता ने की है। श्री गुप्ता ने अनूपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर से दूरभाष पर बात करते हुए बिजुरी क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा का मूल्यांकन करने तथा लोगों की हुई क्षति की भरपाई करने हेतु बात की है। भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने कहा कि तेज तूफान और बारिश के कारण जो क्षति हुई है वह गरीबों के लिए काफी बड़ी क्षति है और ऐसी स्थिति में राज्य सरकार से उन्हें मदद मिलनी चाहिए । इसके लिए सबसे पहले प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जाकर हुए नुकसान का आकलन करें और उसका मुआवजा निर्धारित कर लोगों को भुगतान करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
1 Comments
रवि प्रजापति उर्जानगर a ब्लॉक बिजुरी
ReplyDelete