(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन.एस.यू.आई.) के प्रदेश सचिव संजय सोनी ने बताया कि भा.रा.छा.सं. के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी नीतीश गौड़ एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश के अध्यक्ष विपिन वानखेड़े जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश सहित अनूपपुर जिले में भी विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की मांग की जा रही है। लेकिन मध्यप्रदेश की छात्र विरोधी असंवेदनशील शिवराज सरकार परीक्षा संचालित कराने का फैसला लिया है । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सद्बुद्धि के लिए भगवान के सामने जिले के समस्त छात्र छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं ने आज अगरबत्ती जलाई और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से सवाल किया कि पहला सवाल जब कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय विगत दो महीनों से बंद है और कोर्स भी पूरा नहीं हुआ ऐसे में छात्र छात्राएं परीक्षा कैसे देगा ? दूसरा सवाल जिले के समस्त महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राएं 80 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों से आते हैं और आज लॉकडाउन की स्थिति में बस ट्रेन बंद है ऐसे में छात्र छात्राएं महाविद्यालय तक कैसे पहुंचेगे ? तीसरा सवाल यदि परीक्षा संचालन के दौरान किसी भी छात्र को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ तो उसकी जवाबदारी कौन लेगा ? इन्हीं सवालों के साथ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान से मांग करती है कि परीक्षा संचालित कराने का निर्णय तत्काल बदलते हुए जनरल प्रमोशन दिए जाने के आदेश छात्र छात्राओं के हित में तत्काल जारी करें। वरना भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन.एस.यू.आई.) उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
0 Comments