(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) यातायात विभाग अपने रूटीन कार्यों के साथ-साथ मानव की रक्षा के लिए भी एक कदम आगे बढ़कर काम करता है। देशभर में हो रही दुर्घटनाओं को मद्देनजर रख जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने साधा तिराहा जहां पेड़ों की अधिकता है और दुर्घटना का अंदेशा इस पॉइंट पर लगा रहता है जिसको देखते हुए साधा तिराहा के आसपास लगे तमाम पेड़ों पर स्वयं श्रीमती श्वेता शर्मा उपस्थित होकर पेड़ों पर रेडियम लगवाने का कार्य किया। जिससे रात्रि के समय आने जाने वाले वाहनों को रेडियम की चमक से किसी तरह का खतरा ना आने पाए। उन्होंने अपने स्टाफ को निर्देशित भी किया है कि जिस पॉइंट पर भी दुर्घटना का अंदेशा हो वहां पर रेडियम लगाया जाए जिससे रात्रि के समय किसी तरह की दुर्घटना घटित ना हो। इस अवसर पर उनका स्टाफ भी उपस्थित था।
0 Comments