(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना महामारी ने आम आदमी की दिनचर्या को बदलने को मजबूर कर दिया वहीं शासकीय कार्यों में बदलाव के नये रास्ते कर्मचारियों के हित में खोजे जा रहे हैं। रेलवे विभाग के रेल कर्मचारियों के बच्चों को वार्षिक शैक्षणिक भत्ता लेने हेतु स्कूल कालेज से बच्चों के सालाना फीस प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य था , पंरतु लाकडाउन के कारण सारे स्कूल कालेज बंद होने के रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र मिलना मुश्किल हो रहा था , इस मुद्दे को रेलवे मजदूर कांग्रेस ने पहल कर नया आदेश जारी कराकर स्कूल कालेज से प्रमाण की अनिवार्यता को समाप्त कराकर शैक्षणिक भत्ता को आसान कर दिया। रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री व कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव ने मजदूर कांग्रेस की चरणबद्ध पहल की जानकारी देते हुए बताया की रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्यवक बी. कृष्ण कुमार के पत्र क्रमांक Sr.Dpo/CEA/2020/111 / Date - 02 / 05 /2020 एवं पत्र क्रमांक Sr. Dpo/CEA/2020/127 Date -16 /05 /2020 स्मंरण पत्र द्वारा रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर ने रेल प्रशासन से मांग की वर्ष 2020 के चिल्ड्रन एजुकेशन एलाउंस में स्कूल । कालेज से प्रमाणीकरण में छुट प्रदान कर रेलवे कर्मचारियों को राहत दी जाये। रेलवे मजदूर कांग्रेस के मांग पर रेल प्रशासन ने अपने आदेश क्रमांक EGE /R 22 WEL./EA /2 Date - 19 /05 /2020 को आदेश जारीकर चिल्ड्रन एजुकेशन एलाउंस में स्कूल कालेज के प्रमाणीकरण में छुट प्रदान कर रेलवे मजदूर कांग्रेस के मांग को स्वीकार कर लिया। 19 / 05 /2020 के आदेश में कार्मिक विभाग बिलासपुर के मंडल कार्मिक अधिकारी ए व्हि एस नेहरू ने इस आदेश में DC/SECRMC/BSP /127/14 /05/2020 का उल्लेख कर इस आदेश में एकल मान्यता प्राप्त युनियन रेलवे मजदूर कांग्रेस के उल्लेख कर झूठी वाहवाही लूटने वाले नकलची यूनियन फेसबुकिया नेताओं की पोल खोल दी। गैर मान्यता प्राप्त युनियन को प्रशासन से बैठक व निर्णय कराने का अधिकार ही रेलवे बोर्ड ने नहीं दिया है । इस उपलब्धि का पूरा श्रेय सिर्फ, सिर्फ रेलवे मजदूर कांग्रेस को है। अब रेलवे कर्मचारी स्वमं प्रमाण पत्र के आधार पर रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को 2020 के शैक्षणिक भत्ता दिया जाएगा। रेलवे मजदूर कांग्रेस के इस प्रयास को रेलवे कर्मचारियों ने खुशी जाहिर करते हुए संगठन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है ।
0 Comments