(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जहां एक और समूचा देश कोरोना जैसी व्यापक महामारी से जूझ रहा है वही अनूपपुर जिले की यातायात पुलिस के द्वारा पूरे दिन वाहन में घूम घूम कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। यही नहीं आम जनता को यातायात पुलिस के द्वारा वाहन संबंधी जानकारियां भी प्रदान की गई एवं समझाइश दी गई माक्स लगाएं, दो पहिया वाहन में एक ही व्यक्ति होंगे, चार पहिया वाहन में केवल दो ही व्यक्ति चले। जिला यातायात प्रभारी ने कहा कि नगर में घूम रहे फालतू के वाहन चाहे वह दोपहिया वाहनों या कोई ऑटो या फिर कोई बड़ी गाड़ी हो अगर यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । तभी लोगों में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ेगी। पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में जिला यातायातप्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में लॉकडाउन का उल्लंघन करने तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर चलानी कार्यवाही की गई । 7 दिन में यातायात विभाग ने चालानी कार्रवाई करते हुए 41 हजार 750 रुपए वसूल किए। कुल 122 चालान किए गए एवं दो चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने पर किए गए। जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा के साथ उनका स्टाफ भी उपस्थित रहा। इस लॉक डॉउन के दौरान यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा और उनकी पूरी टीम के द्वारा नगर में वाहन चालकों को समझाइश दी गई यातायात नियमों का पालन करें और यदि ज्यादा आवश्यक हो तो ही घर से निकले घर पर रहे सुरछित रहे यह अपील करते नजर आये निश्चय ही यह एक सराहनीय कार्य परिचायक साबित हो रहा है।
0 Comments