Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

यातायात ने 3 दिन में वसूला 48 हजार 450 रुपए का सम्मन शुल्क दी समझाई मास्क लगाएं


                   (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) लाकडाउन मैं फालतू तफरी करने वालों की यातायात पुलिस खबर लेना चालू कर दी तो उसके अच्छे परिणाम सामने आने लगे। जिला
यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने अमरकंटक तिराहे ,चचाई तिराहे मैं अपना कैंप लगाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच प्रारंभ की तो उसके अच्छे परिणाम सामने देखने को मिले। ज्ञातव्य हो कि जिले में यातायात विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही है। विगत कई वर्षों से अनूपपुर अपनी जिले भर में एक बेमिसाल छाप छोडता जा रहा है। पुलिस प्रसासन इन दिनों नागरिको को सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करना हो या 4 बजे के बाद दुकानों को ना खुले रहने देना इन सबका बराबर ध्यान रख रही है, इसी बीच यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने अमरकंटक तिराहे वा चचाई तिराहे पर कुछ घंटो के लिए चेकिंग अभियान चलाया । जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिले। कोरोना वायरस (कोविड-19) के लिए बने नियमों को ताक पर रखकर वाहन चालक वाहन चला रहे थे जिसका खामियाना उन्हें भुगतना पड़ा। बिना लाइसेंस, हैलमेड वा तीन सवारी पर चालानी कार्यवाही की गई/ 4 मई को 45 प्रकरण में 15 हजार 500 रुपए , 5 मई को 67 प्रकरण पर 25 हजार 700 रुपए , एवं 6 मई को 25 प्रकरण में 7 हजार 250 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया। यही नहीं यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने
सभी वाहन चालकों को मास्क लगाने के लिए निर्देशित भी की। उन्होंने कहा कि बिना मास्क के मिलने पर भी कार्यवाही की जाएगी। शहर के अंदर देखा जा रहा है कि लाकडाउन के समय लोक फर्राटे के साथ गाड़ियां चलाते हैं नाबालिग भी पीछे नहीं है जिसके लिए शहरी क्षेत्र में भी चालानी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।

Post a Comment

0 Comments