Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

करोना वायरस जैसी महामारी में पुलिस कर रही दिन रात एक:अनूपपुर में प्रारंभ हुई चलित पुलिस कैफेटेरिया

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर अगर कोई सबसे ज्यादा लड़ाई लड़ रहा है तो वह है पुलिस। दिन रात एक करके लोगो को लॉक डॉउन का पालन करा रही है।  कभी इस मोहल्ले में तो कभी उस मोहल्ले में घूम घूम कर लोगो पे नजरे रखी हुई है। खुद अपनी सेहत का ख्याल न रख कर वास्तव में देश भक्ति में लगी हुई है। यहाँ तक कि इन्हें ड्यूटी के दौरान अभी तक कई- कई घंटो तक भूखा भी रहना पड़ता था लेकिन अब उनकी भूख की यह परेशानी दूर हो गई है। जिला मुख्यालय अनूपपुर में ड्यूटी पर लगे बल के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे चलित पुलिस कैफेटेरिया प्रारंभ किया गया है।  ताकि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके। जिसके लिए चलित पुलिस कैफेटेरिया कर पाइंटो में पहुच कर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को निःशुल्क गर्म चाय, सूप, स्नैक्स के पैकेट और फ्रूट्स वितरित भी किया ज रहा है।
कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल राय व उनके जवान अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। रात हो या दिन कहीं से भी कोई सूचना मिलती है तो वे तुरंत वहां पहुंचकर वस्तुस्थिति का अवलोकन कर लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने की सलाह देते हैं। गांव हो या चौक-चौराहा लॉकडाउन का पालन करने के लिए वे रात दिन दौड़ लगा रहे हैं। विपदा की इस घड़ी में पुलिस जरूरतमंदों को हरसंभव सहयोग पहुंचा रही है।
घरों में रहे सुरक्षित रहे टी.आई. 
घूम - घूम कर, कर रहे अपील
अनूपपुर कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल राय ने कहा कि पुलिस से न डरकर कोरोना जैसी इस भयावह महामारी से लोगों को डरने की जरूरत है। इसका कोई इलाज नहीं है। बेवजह घरों से निकलने पर कोरोना का खतरा बढ़ जाता है। पुलिस दिन-रात कोई परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में लगी है। विषम परिस्थिति में लोगों को सजग रहने की जरूरत है। साथ ही लोगों से कहा कि वर्तमान समय काफी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। देश में लॉकडाउन का समय भी बढ़ा दिया गया है इसलिए इसका पालन करें और सुरक्षित रहें।

Post a Comment

0 Comments