Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पूर्व विधायक बिसाहूलाल ने एक लाख का चेक एवं एक माह का विधायक पीरियड का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष मैं दिया

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनूपपुर जिले के निर्माता बिसाहूलाल सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर एवं माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के निर्देश पर मध्यप्रदेश में लागडाउन के दौरान होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर रखते हुए चेक के माध्यम से एक लाख रुपए की सहयोग राशि एवं अपने विधायक कार्यकाल का 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया है। साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं मंडल अध्यक्षों के माध्यम से आवश्यकतानुसार गरीबों बेसहारा लोगों को 10-15-20 कुंटल चावल एवं उस हिसाब से दाल का वितरण भी गांव-गांव में कराया है एवं आगे कराते भी रहेंगे। वही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भंडारे की व्यवस्था भी नियम कानून के दायरे में की है। यही नहीं गरीबों के हित में निरंतर कलेक्टर पुलिस अधीक्षक से संपर्क बनाए हुए हैं। एवं उनसे चर्चा कर शासन की योजनाओं का लाभ भी गरीबों तक पहुंचा रहे हैं । उन्होंने कहा कि गांव-गांव में राशन के वितरण किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह का कहना है कि उनके रहते किसी को कोई परेशानी नहीं आएगी। वे निरंतर कलेक्टर से स्थिति का जायजा लेते रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी को किसी तरह की परेशानी हो तो उसकी जानकारी सीधे फोन के माध्यम से उनको दे। पूर्व विधायक पूर्व मंत्री द्वारा किए गए कार्यों की सर्वत्र सराहना की जा रही है। विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि वे लागडाउन के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र एवं जिले की समस्याओं को देखेंगे। एवं माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान से मिलकर उसका समुचित समाधान कराएंगे। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले में धनराशि की कमी आड़े नहीं आएगी। पूरे जिले में भारतीय जनता पार्टी विकास के कार्य करेगी।

Post a Comment

0 Comments