Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

स्नातक स्नातकोत्तर छात्र छात्राएं अपनी परीक्षाओं की तैयारी घर पर ही बनाए रखें - डॉ. जे. के. संत

  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मुख्यालय स्थित शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. जे. के. संत ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से कहा है कि वह कोरोना संक्रमण महामारी से अपना बचाव करे व लॉगडॉउन का पालन करते हुए वृद्ध ,विकलांग व जरूरतमंदों की मदद करें। साथ ही अपनी परीक्षाओं की तैयारी बनाए रखें। घर पर रहकर ही ऑनलाइन पढ़ाई करें। शासन ने ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा प्रदान की है। साथ ही डॉ. संत ने बताया कि लॉगडाउन समाप्त होते ही प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों को स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर की चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी। यह परीक्षाएं बिना किसी अंतराल के संचालित की जाएंगी। किसी भी कक्षा में जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा। यानि छात्र को अगली कक्षा में जाने के लिए परीक्षा देनी ही होगी।
यह निर्णय महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन की उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग में लिया गया है। परीक्षाओं के साथ ही इनका मूल्यांकन भी विश्वविद्यालय को साथ में ही शुरू करना होगा। इससे नतीजे जल्द जारी किए जा सकेंगे और छात्र अगली कक्षाओं में प्रवेश ले सकेंगे। यूजी की प्रथम, द्वितीय वर्ष समेत पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित कराने के लिए कमेटी का गठन विश्वविद्यालय अपने स्तर पर करेंगे।
कॉलेजों में 11 जून से 
शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. संत ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की यूजी प्रथम वर्ष की कक्षाओं में एडमिशन प्रक्रिया संभवतः 11 जून से शुरू हो जाएगी। पहले यह प्रक्रिया 11 मई से शुरू होनी थी। इसी तरह पीजी प्रथम वर्ष में 22 जून से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो सकेगा। पहले एडमिशन प्रक्रिया मई में शुरू होनी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह यह प्रक्रिया एक महीने देरी से शुरू हो रही है। इसके बाद मेरिट सूची उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दी जाएगी। इस आधार पर छात्र ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे।
साथ ही डॉ संत ने यह भी बताया कि इस बार एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कराना होगा। इस शैक्षणिक सत्र 2020-21 में किसी भी नए प्राइवेट कॉलेज में नए विषय नहीं खोले जाएंगे। नए प्राइवेट कॉलेज या विषय अगले सत्र से ही खोले जा सकेंगे। इसी तरह बीएड की कक्षाओं में भी प्रवेश दिया जाएगा। छात्रों को कोई भी समस्या हो तो वे उनके मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments