Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ट्रैफिक मैं मिलेगा निजात जब ठेले वाले गली-गली लगाएंगे फेरे-बृहस्पति

  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) सूबेदार पूर्व जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा द्वारा सौंपी गई नई जिम्मेदारी के निर्वहन के समय जब शहर का भ्रमण करते हुए जब सब्जी और फल के ठेले वाले , गली गली और कॉलोनियों में फेरे लगा कर अपना सामान लोगों को बेचते हुए नज़र आये तो उन्हें एक आत्मिक खुशी का एहसास हुआ। उन्होंने कहा कि काश हर दिन ये इस व्यवस्था को कायम रखे तो इनका समान बिकने में भी कोई कमी नही रहेगी और ना ही ये लोग रोड में खड़े रहेंगे और न ही इनके द्वारा ट्रैफिक को समस्या होगी। उन्होंने अपने यातायात के पूर्व अनुभवों कौ साझा करते हुए कहा कि अगर फल ,सब्जी ठेले वाले मेरे इन भाई लोगो को ये बात समझ मे आ जाये कि, रोड में खड़े रहने से ये ज्यादा अच्छा व्यवहार और व्यापार होगा तो निश्चित ही आने वाले समय में जिला मुख्यालय अनूपपुर की सब्जी मंडी में हो रही अव्यवस्था पर रोक लगेगी और लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। उन्हें घर बैठे घर के सामने सब्जी फल उपलब्ध होते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments