Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की तन्मयता से जिले मे रहा शांतिपूर्ण माहौल

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
क्वारंटीन सेंटर का भ्रमण 
कर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु आगामी सप्ताह भी कर्फ़्यू लगाया जाएगा
आमजनो द्वारा दिए गए 
सहयोग की कलेक्टर ने की सराहना
अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा द्वारा आज अनूपपुर ज़िले की सीमाओं एवं विभिन्न नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों का संयुक्त रूप से भ्रमण कर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की मुस्तैदी का मुआयना किया
गया। भ्रमण के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद रही। इसके साथ ही आपके द्वारा क्वारंटीन सेंटर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी॰डी॰ सोनवानी सहित अन्य चिकित्सकीय स्टॉफ उपस्थित रहा। आमजनो द्वारा कर्फ़्यू के जनहित के महत्व को समझ स्वेच्छा से सहयोग प्रदान किया गया, तथा सड़के दिन भर शांत रहीं। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजनो के इस सहयोग की सराहना की गयी है। आपने आमजनो से ऐसे ही ज़िम्मेदार आचरण का परिचय देते हुए शासन को सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया है। कलेक्टर श्री ठाकुर ने बताया आगामी सप्ताह में भी एकांतर दिवसों में कर्फ़्यू का आयोजन किया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण की किसी भी सम्भावना को समाप्त किया जा सके। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अनूपपुर, कोतमा, बिजुरी, जैतहरी के विभिन्न क्षेत्रों सहित राजनगर बॉर्डर चेक पोस्ट एवं वेंकटनगर बॉर्डर चेक पोस्ट का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

Post a Comment

0 Comments