Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नगर परिषद जैतहरी के निवासियों को मिनी स्टेडियम में मिलेगी सब्जी

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) सब्ज़ी ख़रीदने के दौरान सोशल डिस्टन्सिंग की विधिवत रूप से पालन सुनिश्चित करने हेतु 27 मार्च 2020 शुक्रवार से सब्ज़ी मंडी का संचालन मिनी स्टेडियम में किया जाएगा। सभी नागरिकों से अपेक्षित है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहरआएँ एवं एवं एक परिवार से केवल एक सदस्य ही सामग्री क्रय करने के लिए आए। इसके साथ ही ख़रीददारी के दौरान सोशल डिस्टन्सिंग (कम से कम 1 मीटर की परस्पर दूरी) मानको का अनिवार्य रूप से पालन करें।
कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसार
नगर परिषद जैतहरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी राममिलन तिवारी एवं नपाध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी (विजय) शुक्ला ने जिला प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए जैतहरी नगर परिषद क्षेत्र के लोगों से निवेदन किया है कि 27 मार्च 2020 से सब्जी खरीदने के लिए निर्धारित नियमानुसार मिनी स्टेडियम पहुंचे जहां उन्हें सब्जी मिलेगी इसके लिए सब्जी विक्रेताओं को निर्देशित कर दिया गया है। एवं मिनी स्टेडियम को तैयार कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments