Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बिसाहूलाल को लेकर संशय बरकरार अनूपपुर में पूर्व सीएम शिवराज एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का पुतला दहन

                            (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) आज सेवादल यंग ब्रिगेड मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष धर्मेंद्र भदोरिया जी के निर्देश पर अनूपपुर जिला सेवादल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सोनी जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार गिराने की मंशा में विधायकों के साथ अभद्रता किडनैपिंग तथा स्थानीय विधायक बिसाहूलाल सिंह जी की गुमशुदगी के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा एवं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुरजोर विरोध कर इंदिरा तिराहा अनूपपुर में पुतला दहन किया गया। जितेंद्र सोनी सेवादल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिस प्रकार से भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व मध्यप्रदेश में सत्ता पाने के लिए गुंडागर्दी और विधायकों के साथ अभद्रता कर जबरन अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है। यह काफी निंदनीय है और जबसे मध्य प्रदेश में माननीय कमलनाथ की सरकार बनी है तब से माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है जिससे भाजपा परेशान हैं। मध्यप्रदेश के 15 साल में भाजपा के लोगों के द्वारा कई प्रकार के घोटाले किए गए हैं जिसे कमलनाथ सरकार जांच करा रही है और वह इससे डरे हुए हैं जिससे वह आनन-फानन में सरकार को गिराने का काम करने में उतर आए हैं और प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों को जबरन अपने पक्ष में लेने का काम करने लगे हैं और वही स्थानीय विधायक बिसाहूलाल सिंह जी को भी जबरन बलपूर्वक अन्यत्र जगह रखा गया है। जिससे जिले के सभी कांग्रेस जन घोर निंदा करते हैं । उक्त कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, एनएसयूआई प्रदेश सचिव संजय सोनी, युवक कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रामलाल पटेल, राघवेंद्र पटेल, विनय कांत प्रजापति, सूर्य प्रकाश पटेल, मोहित पटेल, विकास ताम्रकार, आशीष वर्मा, मनोज पटेल, अनूप सिंह, राजू राम पटेल, कृष्णा राठौर, ऋषि बंशकार, शुभम अवधिया, शिवम नामदेव, अंकित सोनी, अंकुश अग्रवाल, भगवानदास पटेल, राजीव सिंह, आसिफ भारती, नसीम, मनजीत भारती, चंदन मांझी, भागीरथ कुशवाहा, सूरज सोनी, पिंटू सोनी, नरेंद्र पटेल के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments