Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोरेना वायरस : रोज कमाने खाने वाले के घरों तक पहुंचता रहेगा राशन-कलेक्टरों ने किया आश्वस्त-बिसाहूलाल सिंह

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के देश के नाम संदेश पर देश एवं प्रदेश के सभी भाई बहनों से अनुरोध किया है कि विश्व में व्याप्त कोरेना वायरस जैसे गंभीर महामारी के बढ़ते वायरस से मुक्ति मिल सके इसके लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का सभी लोग अक्षरश: पालन करें। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों एवं आम जनता की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए माननीय मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हम सब के नेता माननीय शिवराज सिंह जी चौहान ने पूरे प्रदेश में 24 मार्च की रात्रि 12.00 बजे से लागडाउन घोषित कर दिया है। ताकि प्रदेश के नागरिकों को गंभीर महामारी से बचाया जा सके। पूरे प्रदेश में भी 21 दिनों तक लागडाउन रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि घर से बाहर अनावश्यक बिल्कुल नहीं निकले। माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन आपकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्था करने के लिए कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिए हैं। हम सबको मिलकर कोरोना वायरस जैसे संक्रामक बीमारी से अपने आप को हर नागरिक को बचाना है। उन्होंने कहा कि मैंने शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों एवं आयुक्त महोदय से अनुरोध किया है कि शहडोल संभाग के उमरिया, शहडोल एवं अनूपपुर में ऐसे भी मजदूर हैं जो रोज मजदूरी करके शाम को पैसा मिलने पर ही अपना राशन आदि खरीद कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। दूसरी ओर ऐसे ही मजदूर है जो ठेकेदारों के यहां मजदूरी करते हैं जिन्हें सप्ताह एवं महीने में मजदूरी मिलने पर राशन आदि खरीद का परिवार का भरण पोषण करते हैं। पूर्व मंत्री पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह ने संभाग के आयुक्त एवं सभी कलेक्टरों से अनुरोध किया है कि सभी मजदूरों को एक एक महीने का राशन सचिवों, पंचायत कर्मी के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करें। जिस पर सभी कलेक्टरों ने आश्वस्त किया है कि जब तक कोरेना वायरस का प्रकोप प्रदेश में रहेगा जब तक यह व्यवस्था गरीबों के लिए लागू रहेगी। तथा किसी भी गरीब नागरिक को खाने-पीने की असुविधा नहीं होगी।

Post a Comment

0 Comments