(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जनसुनवाई में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास अनूपपुर के छात्रों ने कलेक्टर अनूपपुर के नाम एक पत्र दिया जिसमें भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव संजय सोनी के नेतृत्व में छविलाल मेहरा, सुशील प्रजापति, केसमन चौधरी, दिग्विजय सिंह ,उमेश प्रजापति ,शिवप्रसाद सिंह शामिल थे। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति बालक छात्रावास अनूपपुर की 10% की राशि जो शासन से छात्रावास में रहने वाले छात्रों को उनके आवश्यक कार्यों के लिए राशि मुहैया कराई जाती है जो वर्ष 2017 से नहीं दी गई है। उक्त संबंध में छात्रावास के छात्रों ने सहायक आयुक्त महोदय को कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन आज दिनांक तक किसी प्रकार की राशि प्रदान नहीं की गई। उस राशि से गरीब छात्र अपना गुजारा करते हैं छात्रों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । उनके घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है । उन्होंने कलेक्टर महोदय से जनसुनवाई के माध्यम से निवेदन किया है कि शासन से अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के छात्रों को मिलने वाली 10% राशि जल्द से जल्द प्रदान कराएं। जिससे वह उसका उपयोग कर सकें । उक्त शिकायत का पत्र जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ सरोधन सिंह को छात्रों ने सौंपा। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव संजय सोनी भी उपस्थित थे।
0 Comments