Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

करोना वायरस:संतोष अग्रवाल एड. ने दी 21 हजार की सहायता होटल के 30 कमरे एवं जरूरतमंदों को कराया भोजन

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पूरे भारत की समस्या से हर कोई वाकिफ है लेकिन सहयोग एवं सहायता के समय कम हाथ ही उठकर आगे आते हैं। नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष अग्रवाल एवं उनके पुत्र पंकज अग्रवाल ने जिला कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर के कार्यों, उनकी उदारता ,दिन रात उनकी तन्मयता से प्रभावित होकर करोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु उनसे प्रेरणा लेते हुए व वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपनी " होटल गोविन्दम "के 30 कमरे व दोनो हाल व 21000 रुपए सहयोग राशि प्रदत्त किए। उसके साथ ही शांति नगर में जाकर लगभग 500 पैकेट खाने का डिब्बा वितरित किया। जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है ।
ज्ञातव्य हो कि करोना वायरस कोई छोटी मोटी बीमारी नहीं है। जिसके लिए पूरे देश में लागडाउन करना पड़ा। सभी सेवाएं बंद करनी पड़ी जो कि आज तक के
इतिहास में कभी नहीं हुई। लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने इस महामारी से बचाव के लिए हर नागरिक के बचाव के लिए ऐतिहासिक फैसला लेकर इस बीमारी पर विजय पाने के लिए कड़े निर्णय लिए। जिसका परिणाम है की अनूपपुर जिला करोना वायरस के मामले में प्रभावित नहीं रहा।

Post a Comment

0 Comments