Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

खूंटाटोला में विधायक बिसाहूलाल ने विद्युत उपकेन्द्र के भूमि पूजन के साथ ही लोकार्पण भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया

                        (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के जैतहरी
विकासखंड में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। एवं कहा कि मध्य प्रदेश की माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व की सरकार 5 वर्ष के अंदर अपने वचन पत्र के हर वचनों का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कर मध्य प्रदेश को विकसित प्रदेशों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देगी। उन्होंने कहा कि जिस गति से विकास कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है उसी गति से विकास कार्य भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेश की सोच सदा ही विकास कार्यों की रही है। आज उसी का नतीजा है कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव-गांव तक विकास के कुछ न कुछ कार्य हो रहे हैं । वहीं जिला मुख्यालय भी विकास की गाथा लिखने जा रहा है।  विधानसभा क्षेत्र की सभी नगर पालिका ,नगर परिषद भी विकास की गाथा लिख रहे हैं।  विधायक बिसाहूलाल सिंह सुबह से ही अपने कार्यक्रम अनुसार दौरे पर निकल पड़े। उन्होंने मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के नवीन 33/11 के .व्ही. उपकेन्द्र का भूमि पूजन
खूटाटोला मैं किया। 2 करोड़ 43 लाख के उक्त विद्युत उपकेन्द्र की क्षमता 1&5 एमव्हीए बताई गई है, जिससे 12 किलोमीटर लंबी 33 केव्ही की लाईन और 8 किलोमीटर लंबी 11 केव्ही की लाईन जोड़ी जायेगी। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता एम.एल.विश्वकर्मा द्वारा उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया था। भूमि पूजन के दौरान पूर्व मंत्री व अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला, विजय शुक्ला, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जैतहरी राम अग्रवाल, उदय प्रताप सिंह, अन्य कांग्रेसी नेता व स्थानीयजन मौजूद रहे। ग्राम पंचायत कुकुरगोडा में विधायक बिसाहूलाल सिह ने पुलिया का शिलान्यास किया एवं 12 लाख की लागत से पंचायत भवन बनवाए जाने की घोषणा की । वही ग्राम बचहा मैं 12 लाख का सामुदायिक भवन बनाए जाने की घोषणा की।  ग्राम छाता में जनसंपर्क किया उसके पश्चात नगर पालिका परिषद जैतहरी में माननीय बिसाहूलाल सिह विधायक पूर्व मंत्री के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट जैतहरी के प्रतिभागियों को मेडल विजेता एवं उपविजेता टीम को वितरण किया। एवं
विधायक निधि से उन्होंने प्राप्त आवेदन पर क्रिकेट टूर्नामेंट के समान दिए जाने के लिए 8 लाख रुपए की स्वीकृति दी। जिसकी राशि संबंधित के खाते में आ जाएगी। विधायक बिसाहूलाल सिंह देर शाम मेडियारास पहुंचकर देर रात तक जनसंपर्क किया एवं संगठन की मजबूती के लिए एवं शासन की योजनाओं को गांव-गांव पहुंचाने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों का दायित्व है कि माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में कार्य कर रही कांग्रेस की सरकार द्वारा किए गए वचन पत्रों की घोषणाओं एवं उसके अमलीजामा की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं ।

Post a Comment

0 Comments