(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नन्हे नन्हे बच्चों के विद्यालय
मेगा माइंड मैं विद्यालय का वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि बीएल द्विवेदी विशिष्ट अतिथि नगर पालिका प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर की उपस्थिति में एवं सीएम सिंह की अध्यक्षता में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन हास्य कलाकार पवन छिब्बर अशोक शर्मा डॉ वीरेंद्र खेस अर्जुन केवट आदर्श दुबे अंकित शुक्ला श्रीमती प्रज्ञा सिंह श्रीमती अन्नपूर्णा शर्मा एवं अर्चना चौहान की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, बच्चों के
सरस्वती वंदना नृत्य ने सभी को भाव विभोर कर दिया। स्वागत गीत अतिथियों का स्वागत किया गया। प्ले ग्रुप के नन्हे बच्चों ने मंच सम्भाला व नृत्य प्रस्तुत किया, क्रमशःसभी ने कक्षावार नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आकर्षण बिंदु स्वच्छता पर एक्ट ( तवित नामदेव व साथी)वन इंडिया ग्रेट इंडिया नृत्य रहा जिसमे बच्चो ने यह दिखाया की हर धर्म एक है भारत एक है। एसिड अटैक का विरोध वा उनसे लड़ने वाली बहादुर लड़कियों को " स्टार विथ स्कार" नृत्य के द्वारा सराहा गया । प्रमुख आकर्षण नन्हे बच्चों का एंकरिंग करना साथ माता बेटो , माताओं बेटियों का सामूहिक नृत्य सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम के बाद हास्य व्यंग कलाकार पवन छिब्बर जी ने अपने उद्बोधन में कहा की अनूपपुर में यह एकलौता ऐसा स्कूल है जहां बच्चों को इस तरह से तैयार किया जा रहा है की आने वाले समय में वे जहां कही भी होंगे
हमेशा आगे है रहेंगे। वहीं नगर पालिका प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष राम खेलावन राठौर ने कहा की यह अनूपपुर का सर्वोत्तम विद्यालय है जहां बच्चो की प्रतिभा को उभरा जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर आकाश सिंह स्कूल ने एनुअल रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया की विद्यालय ने इस वर्ष 32 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जिससे बच्चो के प्रतिभा में निखार लाया जा सके। इसके पश्चात आकाश सिंह ने सभी महानुभाव आगंतुकों को गेस्ट आफ ऑनर से सम्मानित किया, तथा इस कार्यक्रम का पूरा श्रेय विद्यालय की शिक्षिकाओं श्रीमती रागिनी विश्वकर्मा, श्रीमती अपूर्वा उपाध्याय, श्रीमती सुप्रिया सिंह, सुश्री आफरीन बानो, सुश्री दीप्ती कर्ण,सुश्री शिवानी केशरवानी, सुश्री आस्था जैन, सुश्री अंकित श्रीवास्तव वा स्टाफ राजू, मीनू वा प्रियंका को दिया।
मेगा माइंड मैं विद्यालय का वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि बीएल द्विवेदी विशिष्ट अतिथि नगर पालिका प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर की उपस्थिति में एवं सीएम सिंह की अध्यक्षता में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन हास्य कलाकार पवन छिब्बर अशोक शर्मा डॉ वीरेंद्र खेस अर्जुन केवट आदर्श दुबे अंकित शुक्ला श्रीमती प्रज्ञा सिंह श्रीमती अन्नपूर्णा शर्मा एवं अर्चना चौहान की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, बच्चों के
सरस्वती वंदना नृत्य ने सभी को भाव विभोर कर दिया। स्वागत गीत अतिथियों का स्वागत किया गया। प्ले ग्रुप के नन्हे बच्चों ने मंच सम्भाला व नृत्य प्रस्तुत किया, क्रमशःसभी ने कक्षावार नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आकर्षण बिंदु स्वच्छता पर एक्ट ( तवित नामदेव व साथी)वन इंडिया ग्रेट इंडिया नृत्य रहा जिसमे बच्चो ने यह दिखाया की हर धर्म एक है भारत एक है। एसिड अटैक का विरोध वा उनसे लड़ने वाली बहादुर लड़कियों को " स्टार विथ स्कार" नृत्य के द्वारा सराहा गया । प्रमुख आकर्षण नन्हे बच्चों का एंकरिंग करना साथ माता बेटो , माताओं बेटियों का सामूहिक नृत्य सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम के बाद हास्य व्यंग कलाकार पवन छिब्बर जी ने अपने उद्बोधन में कहा की अनूपपुर में यह एकलौता ऐसा स्कूल है जहां बच्चों को इस तरह से तैयार किया जा रहा है की आने वाले समय में वे जहां कही भी होंगे
हमेशा आगे है रहेंगे। वहीं नगर पालिका प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष राम खेलावन राठौर ने कहा की यह अनूपपुर का सर्वोत्तम विद्यालय है जहां बच्चो की प्रतिभा को उभरा जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर आकाश सिंह स्कूल ने एनुअल रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया की विद्यालय ने इस वर्ष 32 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जिससे बच्चो के प्रतिभा में निखार लाया जा सके। इसके पश्चात आकाश सिंह ने सभी महानुभाव आगंतुकों को गेस्ट आफ ऑनर से सम्मानित किया, तथा इस कार्यक्रम का पूरा श्रेय विद्यालय की शिक्षिकाओं श्रीमती रागिनी विश्वकर्मा, श्रीमती अपूर्वा उपाध्याय, श्रीमती सुप्रिया सिंह, सुश्री आफरीन बानो, सुश्री दीप्ती कर्ण,सुश्री शिवानी केशरवानी, सुश्री आस्था जैन, सुश्री अंकित श्रीवास्तव वा स्टाफ राजू, मीनू वा प्रियंका को दिया।
0 Comments