अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मुख्यालय का एकमात्र जिला चिकित्सालय हमेशा लापरवाही बरतने वालों के कारण सुर्खियों में बना रहता है। कभी दवाइयों का रोना, कभी एंबुलेंस, तो कभी ऑपरेशन मशीन संबंधित शिकायतें, तो कभी डॉक्टर की कमी जैसी समस्याएं आए दिन बनी रहती हैं । इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ने कहा है कि शीघ्र ही वे भोपाल जाकर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर अनूपपुर जिला चिकित्सालय की कार्यप्रणाली की विस्तृत चर्चा स्वास्थ्य मंत्री से कर लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही करवाऊगा एवं मरीजों को अच्छे स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत कर आवश्यकता अनुसार डॉक्टरों की एवं कर्मचारियों की कमी की पूर्ति करवाऊगा। उन्होंने कहा कि 75 लाख तक की सहायता राशि राइट टू हेल्थ के तहत महा आयुष्मान योजना लागू की गई है जिसमें हर परिवार को मुफ्त में इलाज की सुविधा प्राप्त होगी यह कमलनाथ सरकार की महत्वपूर्ण योजना है लेकिन इस योजना का लाभ उन बीपीएल परिवार तक स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारी द्वारा नहीं पहुंचाया जा रहा जिसके कारण जिले के कई परिवारों को जिला अस्पताल में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रति परिवार बीमा का प्रावधान है लेकिन आए दिन इसकी शिकायत भी आ रही है कि अधिकारी कर्मचारी इसकी जानकारी तक नहीं दे रहे हैं जिससे उन परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग को सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने चाहिए ताकि सभी बीपीएल परिवारों को इसका फायदा पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही भोपाल जाकर अनूपपुर जिला चिकित्सालय की व्यवस्था में सुधार करने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर समाधान करवाऊगा।
0 Comments