Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कॉलेज चलो अभियान के तहत हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए किया प्रेरित

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शासकीय नवीन महाविद्यालय केशवाही के प्राचार्य डॉ. नीरज श्रीवास्तव एवं नोडल अधिकारी डॉ. दीप्ति सिंह के द्वारा कॉलेज चलो अभियान के तहत शासकीय हाई स्कूल मझौली, शासकीय उ0मा0वि0 रामपुर, शासकीय हाई स्कूल गिरवा, शासकीय हाई स्कूल बरतर, शासकीय हाई स्कूल जमगाँव, शासकीय उ0मा0वि0 टेंघा, शासकीय उ0मा0वि0 केशवाही, शासकीय कन्या हाई स्कूल केशवाही, शासकीय उ0मा0वि0 खाम्हीडोल, शासकीय उच्चतर मा0वि0 बलबहरा आदि विद्यालयों के प्राचार्यों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं से सम्पर्क किया गया । उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओँ में गाँव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना, विक्रमादित्य योजना, की विस्तृत जानकारी पम्पलेट, पोस्टर, फ्लैस, के माध्यम से जानकारी प्रदान की गयी । अधिक से अधिक छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिये प्रेरित किया गया । जिसमें एस.सी. / एस.टी. छात्र / छात्राओं को निःशुल्क स्टेशरी प्रदाय योजना आदि कल्याणकारी योजनाओं के बारे में छात्र / छात्राओं को जानकारी प्रदानकी गयी । महाविद्याल में अधिक से अधिक छात्र / छात्रा प्रवेश ले इस हेतु महाविद्याल में प्राचार्य द्वारा छात्र / छात्राओं का पंजीयन निःशुल्क किया गया है ।

Post a Comment

0 Comments