(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्य प्रदेश शासन के खनिज मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल के अनूपपुर जिला मुख्यालय आगमन पर सर्किट हाउस में जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट एवं उनके साथी अधिवक्ता विश्व दीपक श्रीवास्तव एवं संजीव द्विवेदी के नेतृत्व में नववर्ष की बधाई प्रभारी मंत्री को देते हुए जिला मुख्यालय अनूपपुर की आवश्यक मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख मांगे नवोदय विद्यालय की स्थापना जिला मुख्यालय अनूपपुर में की जाए ,इसके साथ ही इसी वर्ष प्रारंभ हुए केंद्रीय विद्यालय के लिए भवन निर्माण की मांग की गई ,साथ ही अनूपपुर की सबसे प्रमुख समस्या कन्याओं के लिए कन्या महाविद्यालय की स्थापना तत्काल किए जाने की मांग प्रमुखता से की गई ,वही तुलसी डिग्री कॉलेज को पोस्ट ग्रेजुएट करने के लिए प्रभारी मंत्री से मांग की गई ,एवं प्रदेश में अन्य जिलों में स्थापित ज्ञानोदय विद्यालय को अनूपपुर जिला मुख्यालय में भी स्थापित किए जाने की मांग प्रमुखता से रखी गई, साथ ही नक्सली प्रभावित क्षेत्र की परिधि में आ रहे जिला मुख्यालय को देखते हुए अनूपपुर में अतिरिक्त कमिश्नर की पदस्थापना ,इसके साथ ही अतिरिक्त आईजी पुलिस एवं रेलवे एवं लेबर कोर्ट की स्थापना की मांग जनहित में रखी गई । जिसे प्रभारी मंत्री मध्यप्रदेश शासन प्रदीप जायसवाल ने प्राथमिकता के साथ निकट भविष्य में पूरी कराने का आश्वासन दिया। जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ने प्रभारी मंत्री को दिए आश्वासन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
0 Comments