Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मूलभूत सुविधाओं के लिए पैसों की कमी नहीं- बिसाहूलाल नगर के समुचित विकास में कोई कमी नहीं होगी-नवरत्नी

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिस उद्देश्य को लेकर आप लोगों ने मुझे नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों को चुना है मैं वादा करता हूं की सभी आपके उद्देश्यों में खड़ा उतरेंगे। जैतहरी नगर अच्छा नगर, स्वच्छ नगर बने भाई बहनों को आगे बढ़ने का अवसर मिले। उक्त आशय के सारगर्भित विचार नगर परिषद एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त कार्यक्रम में सीसी
रोड का लोकार्पण एवं एंबुलेंस जनता को समर्पित करने के कार्यक्रम में विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी है वह काफी मेहनत करके नगर के विकास में अपना योगदान दे रही हैं। आज उनकी बदौलत सभी वार्डों में सीसी रोड का निर्माण, नाली निर्माण ,आवास देने की योजना के कई कार्य नगर परिषद में चल रहे हैं। जैतहरी नगर दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा है विकास के नए आयाम लिख रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में आपने कांग्रेश के राम अग्रवाल को नगर पालिका अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी उन्होंने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में जैतहरी का जिस तरह से समुचित विकास किया है दिन रात मेहनत करके वह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग थी कि यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक एंबुलेंस की व्यवस्था हो जिसे हमने तत्काल स्वीकृति देकर आज उसको जनता को समर्पित कर रहे
हैं। उन्होंने कहा कि आसपास के गांव के लोग बीमार हो जाएं या ठीक हो जाए तो उन्हें पहुंचाने और लाने की कोई व्यवस्था नहीं थी लेकिन अब ग्रामीणों को अस्पताल तक आने और जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जैतहरी नगर के विकास कार्य के लिए मेरे ओर से पैसे की कोई कमी नहीं होगी। आज जैतहरी में कई मूलभूत सुविधाओं की कमी नजर आ रही है जिसे मैं पूरा कराऊंगा। नल जल योजना का काम भी जल्द ही पूरा हो जाएगा जिससे पानी की समस्या का समाधान निकल जाएगा। सड़क की जो समस्या है वह भी जल्दी बन जाएगी जिससे आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कुछ जगह पानी देने में तकलीफ हो रही है उसके लिए एक-दो माह में दो टैंकर की व्यवस्था भी हो जाएगी । अनूपपुर जिला विकासशील जिला है 1 साल में हमने 200 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं जिसमें छात्रावास, तमाम भवनों का निर्माण, सड़कों का निर्माण आज चल रहे हैं। हर गांव में 10- 20 लाख का कार्य चल रहा है। मेरा प्रयास है कि मध्यप्रदेश में अनूपपुर का नाम सबसे आगे आए। उन्होंने कहा कि कुछ कार्यों के लिए पैसा दिया गया लेकिन पैसे खर्च नहीं हो रहे हैं उसे खर्च कर विकास में योगदान दीजिए। उन्होंने कहा कि विकास के लिए पैसा देने वाले की कमी नहीं है बस लेने वाले की कमी है । उनकी इच्छा है कि हर नगर में हर गांव में सड़क बन जाए ,नाली बन जाए, गरीबों के आवास बन जाए यह सभी कार्य आप लोग करें और शासन की योजनाओं की जानकारी लोगों को देकर उससे लाभान्वित करें। जैतहरी नगर दिन प्रतिदिन तरक्की करें अच्छा नगर बन जाए यही मेरी अभिलाषा है। इस अवसर पर नगर परिषद जैतहरी की ऊर्जावान अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी (विजय) शुक्ला ने कहा कि मुझे नगर के विकास की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वे पूरी तन्मयता के साथ पूरी करेंगी। उन्होंने कहा कि आज सीसी रोड का का लोकार्पण कार्यक्रम मैं विधायक जी आए हैं उनका स्वागत वंदन अभिनंदन करती हूं। उन्होंने कहा कि विधायक जी जब भी आते हैं एक नई सौगात लेकर आते हैं। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी (विजय) शुक्ला ने कहा कि उनके द्वार नगर परिषद के मतदाताओं के लिए सदा खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी मेरे पास काम लेकर आता है उसे मैं पूरा करती हूं। उन्होंने कहा कि नगर के लिए मैं दिलासा दिलाती हूं कि जो भी काम होंगे जो भी समस्या होगी उसे मैं पूरी करूंगी। नगर परिषद शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन भी पूरी तन्मयता के साथ कर रही है। सभी को पेंशन बराबर मिल रही है आवास के कार्य भी चल रहे हैं और जो भी संकट के क्षण में आते हैं उनको भी साथ देती हूं। नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि मेरी यही धारणा है कि आप सभी आशीर्वाद देते रहें तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा नगर मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा।  कार्यक्रम में बिजली के खंभों में लाइट वगैरह लगाने के कार्य के लिए आई लिफ्ट मशीन का भी फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नवरत्नी (विजय) शुक्ला, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम अग्रवाल, मनोज बिलैया, बाबा सिंह, संदीप अग्रवाल,खेम अग्रवाल, मो फहीम,राजा सिंह, धनीराम राठौर, राजीव सिंह, सुनील दुबे समस्त समस्त पार्षद एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments