(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
वन विभाग का अनुभूति एवं
वन विभाग का अनुभूति एवं
जागरूकता शिविर बीड़ में संपन्न
अनूपपुर (अंचलधारा) आप लोग दो चार दस साल बाद देश के अच्छे नागरिक बनेंगे अभी से आप लोगों को सोचना है कि जंगल कैसे बचे, जानवर कैसे बचे। जंगल और जानवरों की बहुलता हो यह अनुभूति कराने के लिए वन विभाग द्वारा यह कार्यक्रम
आयोजित किया गया है। उक्त आशय के विचार विद्यार्थियों को वन ,वन्य प्राणी संबंधित अनुभूति एवं जागरूकता कराने के लिए वन विभाग द्वारा बीड़ में आयोजित कार्यक्रम मैं विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनुभूति एवं जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि की हैसियत से शालेय विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि दो बात सच है है कि जंगल आदिवासी भाई नहीं काटता क्योंकि वह जंगल पहाड़ में रहता है आदिवासी भाई जानवर के साथ रहकर जंगल की सुरक्षा करता है। जंगल काटने वाले शहरों में रहते हैं जो बड़े-बड़े आरा मशीन लगाकर जंगल की लकड़ी कटवाते हैं और फर्नीचर का व्यवसाय करते हैं वही लोग लकड़ी कटवाने का काम भी करते हैं और अपना धंधा चलाते हैं। वन विभाग इस और भी ध्यान दें। विधायक ने कहा की लपटा से रसमोहनी तक जो पहाड़ था वहां काफी भालू रहते थे तो लोग पहाड़ पर नहीं जाते थे और पूरे मैदान के जंगल कटवा लेते थे । जंगल कैसे बचे जानवर कैसे बचे इसकी अनुभूति कराने के लिए डीएफओ साहब जिले में कई जगह इस तरह के अनुभूति कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आसपास कई जगह एक समय काफी जंगल थे, पेड़ थे। आज गिने चुने हुए पेड़ दिख रहे हैं। यहां पर उपस्थित सभी लोगों को शपथ लेना होगा कि हम जंगल और जानवर दोनों को बचाएंगे। वन विभाग नर्सरी से आप लोगों को एक एक पेड़ देगा कुछ दिन बाद जिसे आप लोग अपने घर या आसपास में लगाएं और उस पेड़ की रक्षा करें जिससे हरियाली नजर आने लगे। उन्होंने बच्चों को सलाह दी की अपने माता-पिता को भी बताएं कि वनों की रक्षा करें । आज पर्यावरण काफी प्रदूषित हो रहा है पर्यावरण प्रदूषित होने से सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। इसलिए पर्यावरण की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने हैं और जंगल की रक्षा भी करना है जिससे पर्यावरण प्रदूषित ना हो। विधायक बिसाहूलाल सिंह ने बताया की अनुभूति एवं जागरूकता शिविर का आयोजन मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल के सौजन्य से मध्यप्रदेश शासन वन विभाग शालेस विद्यार्थियों को वन, वन्य प्राणी संबंधित अनुभूति एवं जागरूकता के लिए शिविर आयोजित किया गया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वन मंडल अधिकारी एम.एस. भगादिया, एस.डी.ओ गोस्वामी एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, मनोज बिलैया, बाबा सिंह, राजीव सिंह, सुनील दुबे आदि कांग्रेस जन भी उपस्थित रहे।
0 Comments