(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
किसी भी क्षेत्र के विकास में आवागमन, शिक्षा, चिकित्सा सुविधा, बिजली, अस्पताल हो
तो उस गांव का का समुचित विकास होता है। उक्त आशय के विचार बम्हनी में खनिज प्रतिष्ठान
मद से स्वीकृत बम्हनी गिरवा मार्ग दह कुडिया नाला में पुलिया निर्माण जोगीबांघ में
पुलिया निर्माण के शिलान्यास भूमि पूजन कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्व
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मुख्य अतिथि की हैसियत से उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते
हुए कही। उन्होंने कहा कि एक जमाना था कि बम्हनी में सड़क नहीं थी बरसात में अगर बम्हनी
जाना होता था तो साइकिल और जूता फुनगा में उतार कर जाते थे। लेकिन सभी लोगों के आशीर्वाद
से मैं विधायक बना मंत्री बना
और फुनगा से बम्हनी रोड बनवाया। आज बम्हनी पहुंचने के
लिए कोई परेशानी नहीं होती। उन्होंने कहा कि पुरानी रोड का भी सुधार कराया जाएगा जिससे
शहडोल जिला सीधे जुड़ जाएगा। आज खनिज प्रतिष्ठान मद से 85.71 हजार रुपए की लागत से मार्ग
का निर्माण कराया जा रहा है। उसका शुभारंभ आज कर दिया गया है तत्काल काम भी प्रारंभ
हो जाएगा और सड़क बन जाने के बाद बम्हनी से सीधे शहडोल नई बस चलेगी। जो शहडोल तक जाएगी।
3 बड़े पुल भी मंजूर किए गए हैं जो हर्री - बर्री के पास भगत बांध में सोन नदी पर, दूसरा
चचाई से बम्हनी मार्ग में, तीसरा अनूपपुर जैतहरी रोड पर बन रहा है जिसका काम तीव्र
गति से चालू है। बम्हनी में एक और छिल्पा को जोड़ने वाली सड़क में पुल बनेगा। एवं बम्हनी
छिल्पा सड़क का उन्नतिकरण डामरीकरण कराया जाएगा। सन 2020 में यह कार्य पूरे किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जब जब कांग्रेस की सरकार आई देश, प्रदेश, गांव का विकास हुआ। 15 वर्ष
मध्यप्रदेश में भाजपा की शिवराज सिंह की सरकार थी ना सड़क बनी, न स्कूल खोले, न अस्पताल
खोले, ना ही पुलिया बनी। 15 वर्ष कुछ नहीं हुआ 15 वर्ष पूर्व जो काम हमने करे थे वही
तक काम सीमित हैं। किसानों को सिंचाई सुविधा नहीं उपलब्ध होगी तो किसानों का कैसे विकास
होगा। उन्होंने कहा कि इसी हफ्ते सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भेज कर एस्टीमेट बनवाएंगे
और मंजूरी देंगे। विधायक ने बताया कि अनूपपुर जिला विकासशील जिला है उनकी इच्छा है
जिले का समुचित विकास हो। उन्होंने कहा कि 1 वर्ष में तीन से चार सौ करोड़ के कार्य
सड़क, पुलिया, स्कूल निर्माण, सीसी सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इतना कार्य शिवराज
सरकार में 15 वर्ष में भी नहीं हुआ। जो हमने 1 वर्ष में
करके दिखा दिया। विधायक बिसाहूलाल
सिंह ने कहा कि उनकी सोच है की अनूपपुर जिला आदर्श जिला बने गरीब, किसान, मजदूर सभी
को समानता के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिले। पुल बने, शिक्षा के साधन बढ़, अस्पताल बने
इस सोच के साथ अनूपपुर जिला को आगे बढ़ाना है। आप लोगों ने मुझे प्रतिनिधि चुना उसके
बाद प्रत्येक गांव में कोई ना कोई कार्य प्रारंभ किए गए। हर ब्लाक में कार्य स्वीकृत
किए गए। विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि जहाॅ के नागरिक जागरूक होते हैं वहां विकास
होता है। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को बताना होगा कि उन्हें क्या चाहिए वह जरूर
उन्हें मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस गांव के पास नाला गुजरता है वहाॅ बांध बनाकर लिंक
कर कर सिंचाई के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी जगह पानी उपलब्ध कराया
जाएगा सिंचाई उनकी प्राथमिकता में है। 80 प्रतिशत लोग गांव में रहते हैं पर्यावरण दूषित
होने के कारण पानी का अभाव हो रहा है। बड़े-बड़े ठेकेदार पहाड़ों को खोदकर गड्ढा बना दिए
हैं जेसीबी लगाकर नदियों को छलनी कर दिए हैं इस ओर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा
कि मेरे रहते पैसे की कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि गांव के विकास में अतिक्रमण बाधा
बनकर आती है उन्होंने कहा कि 1 हफ्ते के अंदर बम्हनी में एसडीएम, तहसीलदार को भेजकर
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कराई जाएगी। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि नए वर्ष
में सबसे पहले मुझे बम्हनी ग्राम के लोगों ने बुलाया और नए वर्ष में वहां विकास के
कार्य प्रारंभ हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ बम्हनी का विकास किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यवाहक
अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संतोष अग्रवाल एडवोकेट, भगवती शुक्ला,
उदय प्रताप सिंह, वासुदेव चटर्जी एडवोकेट, राकेश गुप्ता, सुनील दुबे, सुनील पटेल आदि
कांग्रेसजनों उपस्थित रहे।
0 Comments