Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कायाकल्प योजना के तहत अस्पताल के आसपास से न.पा एवं प्रशासन ने हटाई दुकाने

                        (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर। (अंचलधारा) जिला अस्पताल प्रवेश द्वार के आसपास शासकीय भूमि पर लगभग दर्जनभर से अधिक बेतरतीब संचालित दुकानों के खिलाफ १८ जनवरी शनिवार को प्रशासनिक व नगरपालिका अमला ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जिसमें लगभग दर्जनभर दुकानों से अधिक को हटाया गया। इस दौरान लगभग आधा दर्जन लावारिश हालत में पड़े टपरे को नगरपालिका अमला ने जेसीबी के माध्यम से उठाते हुए परिषद कार्यालय में जमा कराया। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्थाओं में अपर कलेक्टर बीडी सिंह, एसडीएम कमलेश पुरी, तहसीलदार मनीष सिंह, नायब तहसीलदार भागीरथी लहरे, थाना कोतवाली प्रभारी व दर्जनभर से अधिक पुलिस बल सहित नगरपालिका राजस्व अमला मौजूद रहा। इससे पूर्व १७ जनवरी को थाना प्रभारी ने सम्बंधित दुकानदारों को अपनी दुकानें शाम तक हटाने के निर्देश दिए थे, जहां देर रात तक कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों को हटा लिया था। लेकिन कुछ दुकानदारों ने कब्जा जमाए रखा। जिसपर शनिवार की सुबह ९ बजे अमला ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आरम्भ की। यह कार्रवाई दोपहर १२ बजे तक चली। अपर कलेक्टर ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश में हटाई गई है। जिसे बाद में पुन: सम्बंधित दुकानदारों को शेड निर्माण करा निर्धारित किराया पर दुकानें आवंटित कराई जाएगी। यह कार्रवाई कायाकल्प योजना के तहत आसपास के स्थानों को सुरक्षित और सफाई उद्देश्य से हटाया गया है। अपर कलेक्टर का कहना था कि वर्तमान में अस्पताल परिसर के बाहरी हिस्से में अव्यवस्थित दुकानें लगी थी जिसे हटाया गया।

Post a Comment

0 Comments