Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

खेल से आत्मविश्वास बढ़ता है- प्रभारी मंत्री खेल पुष्पराजगढ़ की आन बान शान है- विधायक

                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि पवित्र तीर्थ स्थल अमरकंटक में महायज्ञ होने जा रहा है एक मेले का स्वरूप आदिवासी संस्कृति की पहचान उस मेले से देश-विदेश तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि आज विधायक कप टूर्नामेंट में आने का अवसर मिला खिलाड़ियों को उन्होंने
धन्यवाद देते हुए कहा कि खिलाड़ी बहुत सौभाग्यशाली होता है, अनुशासन प्रिय होता है ,खेल से उसका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जब भी एकेडमी बनेगी तो सबसे पहले पुष्पराजगढ़ में एकेडमी बनाई जाएगी ।जिससे यहां के खिलाड़ी अच्छे खेल का प्रदर्शन कर पुष्पराजगढ़ का नाम देश विदेश में हासिल करें। उन्होंने कहा कि अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव का जो भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है आज उस नर्मदा को केवल अमरकंटक में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में में पूजा जाता है। यहां के लोगों की चमक हमेशा बनी रहे आने वाली पीढ़ी इन आयोजनों से कुछ सीख लेगी यहां के लोग खेल में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी पुष्पराजगढ़ को अमलीजामा पहनाने का कार्य भी करेंगे इससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा। आदिवासी संस्कृति, परंपरा,पहनावा, खेलकूद के लिए पुष्पराजगढ़ की पहचान सदैव बनी रहेगी। इस अवसर पर विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंहमार्को ने कहा कि खेल प्रतियोगिता उत्सव मेला सब के सहयोग से यहां प्रतिवर्ष होता है। फुटबॉल कबड्डी वालीबाल आदि खेलों का मंचन यहां के आदिवासी लोग करते हैं। उन्होंने बताया कि फुटबॉल की 140 टीम, कबड्डी की 25 टीम एवं वालीबाल की 30 टीम विधायक कप टूर्नामेंट में भाग ली। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की डेढ़ सौवीं जयंती पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया उनके आदर्शों उनके पद चिन्हों पर चलकर यहां के आदिवासी भाई यहां का समाज आगे बढ़कर कार्य कर रहा है। पुष्पराजगढ़ में आदिवासी संग्रहालय धरोहर बनाया गया है जहां स्वर्गीय सभी लोगों की देश, परदेश, स्थानीय के छायाचित्र इस संग्रहालय में रखे जाएंगे। विधायक जी ने बताया कि 31 जनवरी को मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी नर्मदा की धरा पर पधारेंगे जहां हमारे आदिवासी भाई जो जंगल पहाड़ में रहते हैं वह जाकर मुख्यमंत्री जी का स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि दुनिया में अकाल पड़ जाए लेकिन मां नर्मदा की कृपा से पुष्पराजगढ़ में अकाल कभी नहीं पड़ती। उन्होंने बताया कि नर्मदा
महोत्सव के लिए श्रद्धा से लोग आगे बढ़कर एक एक मुट्ठी चावल दान बढ़-चढ़कर कर रहे हैं। यहां पर आदिवासी भाइयों के लिए रहने की खाने की सभी की व्यवस्था भी रहेगी और जो देश-विदेश से लोग आएंगे उन्हें भी हमारे आदिवासी भाई बैठा कर खाना खिलाएंगे । इस अवसर पर काफी संख्या में जिले भर के लोग कोतमा विधायक सुनील सराफ प्रशासनिक अधिकारी सभी उपस्थित थे। खेल समापन के बाद पुरस्कार वितरण का कार्य संपन्न हुआ। इसके बाद प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल अमरकंटक के लिए प्रस्थान कर गए जहां वे मां नर्मदा के दर्शन करने के बाद स्थल निरीक्षण कर बिलासपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments