Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बुढार से नशीली दवाई खरीद कर विक्रय करने वाला एक अनूपपुर स्टेशन में गिरफ्तार

                    (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मुखबिर की सूचना पर13 जनवरी को जंक्शन स्टेशन अनूपपुर में प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन नंबर 18248 रीवा-बिलासपुर कपिलधारा एक्सप्रेस मे प्रभारी अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर मातहत बल सदस्य तथा जी.आर.पी. चौकी प्रभारी अनूपपुर मातहत बल सदस्यों के साथ मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से एक संदिग्ध व्यक्ति को एक बैगनी कलर के ट्राली बैग के साथ पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम और पता इरशाद कुरैशी उर्फ बड़े पुत्र नौशाद कुरेशी उम्र 21 वर्ष निवासी- वार्ड नंबर 14 बाधामुडा थाना-गौरेला जिला बिलासपुर ( छत्तीसगढ़ ) बताया। एवं ट्राली बैग लेकर भागने का प्रयास किया। उसे पकड़ कर उसके ट्राली बैग को चेक करने पर उसके अंदर 138 नग ऑनरेक्स और आरसी कफ सिरप प्रत्येक शीशी का वजन करीब 100 एम एल कीमत 120 रुपए प्रति नग कुल कीमत 16560 रुपए पाया गया। उसने बताया कि बुढार से खरीद कर नशीली दवाइयों का व्यापार करता है, तब उसे पकड़कर उसके सामान सहित जीआरपी चौकी अनूपपुर में लाया गया एवं उसके पास से 138 नग नशीली दवाइयों की शीशी को जप्त किया गया एवं उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 0/2020 धारा 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग्स कंट्रोल 1949 दिनांक 13.01.2020 कायम किया गया । मामले की विवेचना जीआरपी चौकी प्रभारी अनूपपुर द्वारा की जा रही है। उक्त कार्यवाही अपराध गुप्तचर शाखा प्रभारी निरीक्षक आर.पी. सिंह आरक्षक पी.के. मिश्रा अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर उप निरीक्षक डी.के. सिंह चौकी प्रभारी जीआरपी अनूपपुर आरक्षक विजय आरक्षक जितेंद्र आरक्षक संदीप की भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments