(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली नगरपालिका अब पूरी उदारता के साथ ठंड के अत्यधिक प्रकोप एवं शीतलहर को देखते हुए गरीबों, दीन दुखियों एवं जरूरतमंदों को नगरपालिका प्रांगण में ,बस स्टैंड, स्टेशन के आसपास घूम घूम कर गरम कंबल सभी जरूरतमंदों को उपलब्ध कराकर परोपकार का परिचय दिया है। देखा जा रहा है कि ठंडी के मौसम में काफी ऐसे लोग हैं जो भीख मांग कर अपना गुजारा बसेरा करते हैं वे ठंड में भी खुले में पतली चद्दर, बोरी ओढ़कर सोए रहते हैं और ठंड पूरे शबाब पर है । जिसको देखकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत वर्मा उनका पूरा स्टाफ एवं नगर पालिका प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सदस्य योगेंद्र राय ,रामाधार बैगा एवं श्रीमती शैली (अनिल) पटेल ने निर्णय लेकर नगर पालिका की तरफ से सभी जरूरतमंदों ,गरीबों, दीन दुखियों को अपने हाथों से कंबल वितरित कर
मानवता का परिचय दिया। कंबल पाकर लोगों के चेहरे में मुस्कान देखते ही बनती थी । जैसे ही पता चला कि नगर पालिका परिषद उदारता के साथ कंबल का वितरण कर रही है काफी संख्या में लोग कंबल लेने नगर पालिका की ओर आने लगे और नगरपालिका ने पूरी उदारता के साथ लोगों को कंबल वितरित का काम किया। नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने कहां है कि और भी जरूरतमंद लोग मिलेंगे उन्हें भी नगर पालिका की ओर से कंबल वितरित की जाएगी। नगरपालिका की उदारता की हर और प्रशंसा हो रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत वर्मा, प्रशासनिक समिति अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ,उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता (बबलू), सदस्य योगेंद्र राय, डी.एन मिश्रा, शिविका श्रीवास्तव, शिव्या, रानी,रमेश नापित, शंकर, राकेश पांडे, नीरज पुरोहित आदि कर्मचारी भी उपस्थित थे।
0 Comments