Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शासनाधीन मंदिरों की सूची में नहीं है नर्मदा मंदिर अमरकंटक पुष्पराजगढ़ विधायक के प्रश्न पर मुख्यमंत्री का जवाब

                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने विधानसभा मैं अमरकंटक नर्मदा मंदिर को लेकर प्रश्नों की झड़ी लगा दी। विधायक ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से जानना चाहा क्या शासन विभाग के माध्यम से केंद्र राज्य बजट एवं शासन आधीन मंदिरों की स्वयं की आय से प्राप्त राशि द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार एवं धर्मावलंबियों हेतु सुविधा दिए जाने के लिए मूलभूत कार्य किए जा रहे हैं ? यदि हां तो पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र जिला अनूपपुर अंतर्गत वर्ष 2013/14 से लेकर प्रश्न दिनांक तक किन-किन स्थानों के मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं धर्मावलंबियों की सुविधा हेतु क्या-क्या कार्य किए गए ? उक्त स्थान एवं वर्षों में किन-किन स्थानों पर किन-किन कार्यों हेतु कितनी - कितनी बजट राशि किस किस दिनांक को स्वीकृत की गई ? स्वीकृत राशि उक्त वर्षो मे किस किस एजेंसी को किस किस कार्य के लिए प्रदान की गई उसके माध्यम से हुए कार्यों को व्यय सहित दर्शाएं कार्यस्थल का भौतिक सत्यापन किस सक्षम अधिकारी द्वारा किया गया ? क्या पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत माॅ नर्मदा कि उद्गम स्थली अमरकंटक मे माॅ नर्मदा जयन्ती के अवसर पर नर्मदा महोत्सव मनाया जाता है ? यदि हां तो विभिन्न विभागों द्वारा नर्मदा महोत्सव हेतु कितनी राशि किन-किन कार्यों हेतु विगत 3 वर्ष मे व्यय की गई। वर्ष 2020 में मनाए जाने वाले इस उत्सव हेतु विभिन्न विभाग द्वारा कितनी राशि किस कार्य हेतु व्यय किए जाने की योजना है ? जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा नोट शीट क्रमांक 3181 दिनांक 7/11/2019 के माध्यम से संस्कृति विभाग तथा कलेक्टर अनूपपुर के अर्धशासकीय पत्र क्रमांक 5111 दिनांक 15/10/ 2019 के माध्यम से विभाग के अपर मुख्य सचिव को इस आयोजन हेतु बजट आवंटन की मांग की गई थी ? यदि हां तो प्रस्तावित राशि आवंटित कर दी जावेगी। विधायक के उपरोक्त प्रश्न पर मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ ने जवाब दिया उसमें उन्होंने कहा कि जिला अनूपपुर में शासन संधारित मंदिर नहीं होने से प्रश्नाधीन स्थान पर वर्ष 2013-14 से लेकर आज तक कोई राशि आवंटित नहीं की गई है मां नर्मदा के उद्गम स्थली अमरकंटक में स्थानीय आम नागरिकों के सहयोग से मां नर्मदा जयंती उत्सव मनाया जाता है। पूर्व में धर्मस्व वर्तमान आध्वात्म विभाग एवं संस्कृति विभाग द्वारा अनूपपुर को कोई राशि नहीं दी गई है। वर्ष 2020 में मनाए जाने वाले इस उत्सव के लिए जिले के प्रभारी मंत्री माननीय प्रदीप जायसवाल जी की ओर से नोट शीट क्रमांक 3181 दिनांक 7/11/2019 का तथा कलेक्टर अनूपपुर के अर्थशासकीय पत्र क्रमांक 5111 दिनांक 15/10/2019 के माध्यम से बजट आवंटन की मांग हेतु प्रस्ताव संस्कृति विभाग को भेजा गया है जिस पर कार्यवाही संस्कृति विभाग में प्रचलित है।

Post a Comment

0 Comments