(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश में माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार सत्तासीन है वह हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है खासकर महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ने के लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित कर रही हैं। उक्त आशय के विचार आजीविका मिशन द्वारा स्व-सहायता समूह के लिए सीसीएल कैंप के आयोजन में विधायक
पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कही। इस मौके पर क्षेत्र की महिलाओं के लिए नए रोजगार के साधन बनाने साथी समूह के माध्यम से महिलाओं को बैंकों से ऋण के माध्यम से पैसे उपलब्ध कराने के लिए कहा और कहा कि सरकार हमारी महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। देश में महिलाएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आकर रोजगार के लिए बैंकों से कर्ज ले सकती हैं और इससे अपनी और अपने परिवार की आर्थिक स्थित को मजबूत करें। ताकि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र की महिलाएं रोजगार के माध्यम से अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सके । उन्होंने कहा कि महिलाएं जब स्वावलंबी बनेगी तो ग्राम ,नगर, जिले, प्रदेश, देश के साथ-साथ राष्ट्र का विकास हो सकेगा । उन्होंने कहा कि महिलाएं हमारे देश का गौरव है महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं शासन ने बनाई है जिसका लाभ ज्यादा से ज्यादा संख्या पर लेकर स्वरोजगार के माध्यम से अपना विकास करें हमारी यही मंशा है। इस कार्यक्रम में कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर के साथ-साथ जिला पंचायत सीईओ सरोधन सिंह एवं
ग्रामीण अजीबिका मिशन के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे । साथ ही अनूपपुर जिले के सभी बैंक प्रबंधकों की भी उपस्थिति रही। उन्होंने भी अपने अपने उद्बोधन से महिलाओं को संबोधित किया। साथ ही कहा कि समूह के माध्यम रोजगार महिलाओं को मिले और रोजगार से आगे बढ़े। हम लोग भी उनका सहयोग करने के लिए तत्पर रहते हैं और आगे भी रहेंगे।
यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित
कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर,सरोधन सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर, जिला कांग्रेश अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल , कार्यकारी अध्यक्ष सिद्दार्थ शिव सिह , कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ,नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, योगेंद्र राय, विनोद खेमका, अनिलपटेल, ब्लाक अध्यक्ष करतार सिंह, धर्मेंद्र सोनी, संजय सोनी, विनय प्रजापति, नजीर अहमद, जितेन सोनी, तेरसू पटेल के साथ-साथ अनेक कांग्रेस नेतागण उपस्थित रहे। साथ ही आजीविका मिशन के पदाधिकारियों के साथ अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
0 Comments