Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे कर्मचारियों के लिए कार्मिक विभाग ने लगाया समस्या निवारण कैंप

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विगत दिनों अनूपपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे कर्मचारियों के लिये कार्मिक विभाग बिलासपुर द्वारा समस्या निवारण कैंप लगाया गया। इस कैंप में सहायक मेडिकल आफीसर डा० वर्षा नवल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर रेलवे कर्मचारियों आवश्यक दवाओं का वितरण किया। इस कैंप के मुख्य रेल अधिकारी मंडल कार्मिक अधिकारी लिंगराज राऊत ने आये हुये सभी कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर निराकरण किया । कैंप में उम्मीद मेडिकल कार्ड रेलवे कर्मचारियों को बनवाने हेतु मार्गदर्शन भी दिया गया । रेलवे कालौनी का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर ने कहा की 23 दिसंबर 2019 की सफल समस्या निवारण व मैडिकल कैंप की सफलता हेतु कार्मिक विभाग व मेडिकल विभाग के आये हुये सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद जो आपने रेलवे कर्मचारियों को यह सुविधा दी। कैंप में कार्मिक विभाग के कर्मचारी कल्याण निरीक्षक एस. एल. तिवारी, ग्यासी राम अनूपपुर के मुख्य स्टेशन अधीक्षक मोहंती जी , सीटीआई अरूण शर्मा, सी एस कमर्शियल दिलखुश मीणा, आई ओ डब्लू दशरथ महतो आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments