Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

चुनौती बड़ी है मुकाबला मिलकर करेंगे बृजेश गौतम नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी संगठन चुनाव में तीसरी बार जिले का नेतृत्व करने का अवसर पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता बृजेश गौतम को एक बार फिर पार्टी ने सौंपा है। लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने वाले बृजेश गौतम को एक मजबूत जिला अध्यक्ष के रूप में पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है और वह नई जिम्मेदारी के साथ दिनांक 7 दिसंबर 2019 को नर्मदा एक्सप्रेस से अनूपपुर पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत जिलेभर के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर किया। ढोल नगाड़ों और पटाखों की गड़गड़ाहट के साथ नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम का रेलवे स्टेशन से स्वागत करते हुए स्टेशन चौक पर आयोजित सभा स्थल तक नारेबाजी के साथ सभी लोग पहुंचे। जहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम का भव्य स्वागत माल्यार्पण एवं मिठाइयों से किया गया । भाजपा जिला अध्यक्ष तीसरी बार बनने के बाद उत्साह से लबालब भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत अब हमारा संगठन एक नए रूप में तैयार हो गया है। हम सभी को जिम्मेदारी मिली है उस जिम्मेदारी को पूरा करना हम सभी का कर्तव्य है। सभी कार्यकर्ताओं को समाहित करके आगे कार्य करना है किसी भी कार्यकर्ता को विचलित होने की जरूरत नहीं है। पार्टी संगठन में सबको कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर जिम्मेदारियां दी जाएंगी। पार्टी की तीसरी नजर हर कार्यकर्ता पदाधिकारी पर होती है और उसके कार्यों का मूल्यांकन करती है। जिसके आधार पर सभी को जिम्मेदारी दी जाती है किसी भी कार्यकर्ता की मेहनत खराब नहीं जाएगी। सभी के मान प्रतिष्ठा के लिए मैं हमेशा खड़ा रहूंगा और हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम हर उस कार्यकर्ता के लिए खड़े रहे जो पार्टी के लिए समर्पित होकर काम कर रहा है। श्री गौतम ने कहां की वह जानबूझकर कोई भी गलती नहीं करेंगे इसका वह वचन देते हैं। सभी को साथ लेकर एक टीम भावना से काम किया जाएगा । चुनौती बड़ी है और प्रदेश में कांग्रेसी सरकार है लेकिन हम अपनी जिम्मेदारियों से आंख कान बंद करके बैठने वाले नहीं हैं। सरकार के उस हर फैसले का विरोध करेंगे जो जनता के हित में नहीं होगा उस व्यवस्था और जनहित विरोधी नीतियों के खिलाफ सरकार के फैसले का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी तैयार रहें । इसके लिए कोई भी कदम उठाना पड़ेगा तो हम सब मिलकर उठाएंगे। श्री गौतम ने सभी आए हुए कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया और पार्टी के कार्यों में सभी से सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम में आए हुए कार्यकर्ताओं को भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल गुप्ता तथा वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश द्विवेदी ,सुदामा सिंह, रामदास पुरी ,राम अवध सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लवकुश शुक्ला, अखिलेश द्विवेदी ,भूपेंद्र सिंह सेंगर ,जितेंद्र सोनी, सुनील गौतम, हीरा सिंह, राजेश शुक्ला ,बृजमोहन सिंह ,मुनेश्वर पांडे, सुरेश गौतम ,प्रभा पनारिया, पुरुषोत्तम सिंह, शिवरतन वर्मा, मनोज दुबे, कृष्णा शुक्ला के अलावा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष का स्वागत करने पहुंचे। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने दी।

Post a Comment

0 Comments