(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) ठंड की शुरुआत ही गलन भरी प्रारंभ हो गई थी जिससे गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सभी प्रमुख मार्गों पर अलाव की व्यवस्था आवश्यक हो गई थी। नगर पालिका प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ,उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं उनकी परिषद एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत वर्मा ने मिलकर निर्णय लिया और गलन भरी ठंड को देखते हुए नगर पालिका के कुछ वार्ड के साथ ही जिला चिकित्सालय में तत्काल अलाव की व्यवस्था करा दी है। शेष वार्डों में भी तत्काल अलाव की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा कराया जाएगा। अलाव की व्यवस्था होते ही लोगों ने राहत भरी सांस ली। जलती आग की लपटों के आसपास सैकड़ों लोग गलन भरी ठंड से राहत पाने के लिए अलाव के आसपास पहुंच गए। राहगीरों, ऑटो रिक्शा, रिक्शा एवं अन्य वाहन चलाने वालों ने नगर पालिका के अलाव की व्यवस्था की सराहना की है। इस बार ठंड प्रारंभ से ही अपने भयावह प्रकोप पर है और 2 दिनों से गलन भरी ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। सभी लोग परेशान थे और लोग नगर पालिका की ओर निगाह डाले हुए थे कि नगरपालिका ने उनकी परेशानी को देखते हुए अलाव की समुचित व्यवस्था प्रमुख स्थानों पर करा दी ।
0 Comments