Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

साध्वी बुधरामदास के अनशन को लेकर अपर कलेक्टर ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मणदास बाल योगी को अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह ने आश्वस्त किया है की उन्हें प्राप्त ज्ञापन कि वे निष्पक्ष जांच करेंगे और अपने इंसाफ के लिए अनशन पर बैठी साध्वी बुधरामदास बुधिया को न्याय दिलाने की दिशा में कार्यवाही की जाएगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मणदास बालयोगी ने आशा व्यक्त की है कि सत्य की विजय होगी। उन्होंने कहा कि जिस दिन न्याय मिल जाएगा उस दिन अनशन समाप्त कर दिया जाएगा। अन्यथा अनशन विभिन्न संगठनों के सहयोग से और उग्र रूप धारणकरेगा। ज्ञातव्य हो कि काली मंदिर चवन गुफा आश्रम कपिला संगम से जबरजस्ती कब्जा कर रह रहे रामराजेश्वर आचार्य माउली सरकार को बेदखल किए जाने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन 11 वे दिन भी जारी है। पूर्व में साध्वी बुधरामदास द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को 27/09 /2019 को प्रार्थना पत्र दिया गया था एवं 19 /09/2019 को पुष्पराजगढ़ एसडीएम और तहसीलदार को भी आवेदन पत्र दिया गया था। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण अमरकंटक स्थित च्यवन गुफा आश्रम पर किए गए अवैध कब्जा को हटाए जाने की मांग को लेकर महिला साधू बुधरामदास बुधिया इधर-उधर भटकती रही और न्याय न मिलने के कारण उसने 25 नवम्बर को जिला चिकित्सालय के सामने न्याय की फरियाद को लेकर क्रमिक अनशन प्रारंभ कर दी। जिसको अनूपपुर जिले के विभिन्न संगठनों ने जन समर्थन दिया है।

Post a Comment

0 Comments