Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ए.टी.एम. और टिकट घर स्टेशन के दक्षिण छोर पर जरूरी - संजय

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन.एस.यू.आई.) के प्रदेश सचिव संजय सोनी ने बिलासपुर रेलवे जोन महाप्रबंधक एवं डी.आर.एम. बिलासपुर से मांग की है कि अनूपपुर शहर की बसावट रेलवे लाइन के दोनों तरफ है एवं दोनों तरफ के लोग ही ट्रेनों में सफर करते हैं। दक्षिण छोर के लोगों को घूम कर या प्लेटफार्म होकर टिकट लेने के लिए आना पड़ता है। जिससे रेलवे प्लेटफार्म पर चेकिंग होने पर चेकिंग स्टाफ द्वारा उनको पकड़ लिया जाता है और जुर्माना किया जाता है । अगर रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोर पर टिकट घर खुल जाए तो लोगों को बेवजह जुर्माने का शिकार नहीं होना पड़े। वही दक्षिण छोर पर टिकट घर के साथ ही एक ए.टी.एम. भी होना जरूरी है जिससे दक्षिण छोर के प्लेटफार्म पर उतरने वालों को यदि रुपए की आवश्यकता हो तो वही एटीएम का उपयोग कर सके। इसके लिए आवश्यक है की प्लेटफार्म नंबर 4 के दक्षिण छोर में फुट ओवर ब्रिज के आसपास रेलवे अपना या प्राइवेट टिकट घर एवं एटीएम की व्यवस्था कर दे तो इससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा । एन.एस.यू.आई. के प्रदेश सचिव संजय सोनी ने रेलवे महाप्रबंधक बिलासपुर एवं डीआरएम बिलासपुर से मांग की है कि तत्काल बिलासपुर कटनी सी.आई.सी. सेक्शन के महत्वपूर्ण स्टेशन अनूपपुर जंक्शन में दक्षिण छोर पर रेलवे का टिकट घर एवं एक ए.टी.एम. लगवाने की व्यवस्था की जाए और अपने यात्रियों को लाभ दिया जाए।

Post a Comment

3 Comments