Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

भारत बचाओ रैली में शामिल होंगे कांग्रेस कार्यकर्ता - मयंक

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में जिला मुख्यालय से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता 13 तारीख को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 14 दिसंबर को मोदी सरकार की तानाशाही रवैया एवं हिटलर नीतियों के विरोध में कांग्रेस पार्टी के द्वारा कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा आयोजित भारत बचाओ रैली में अनूपपुर जिला अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार अपनी नीतियों एवं तानाशाही फैसलों की वजह से झूठी वाहवाही लूट रही है। दूसरी तरफ देश में नोटबंदी, जीएसटी के कारण आर्थिक मंदी से जूझ रहा है । गरीब वर्ग ,किसान वर्ग, व्यापारी वर्ग सभी आर्थिक मंदी की चपेट में आ गए हैं। आम जनता को अच्छे दिन की सौगात दिखाकर महंगाई के साए में केंद्र में बोनी मोदी सरकार ने डाल दिया है । क्योंकि सरकार ने हर क्षेत्र में महंगाई महंगाई है । चाहे वह औद्योगिक क्षेत्र में सामानों की बात करें ,व्यापारिक क्षेत्र में गेहूं, चावल, प्याज, तेल, कपड़ों की बात की जाए ।किसानों को अपने अनाज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा। किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है 15 वर्षों से मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में सबसे अधिक किसानों ने आत्महत्या की है। अब देश के हर जगह किसान आत्महत्या कर रहे हैं। युवाओं को साल के दो करोड़ नौकरी की बात कही लेकिन आज का युवा नौकरी न मिल पाने के कारण गलत कार्यों में लिप्त हो तो जा रहा है या आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है। देश में हर दिन महिलाओं, बेटियों ,बच्चियों के साथ दरिंदों एवं नामचीन लोगों के द्वारा बलात्कार किया जा रहा है । अब कहने में मजबूर होना पड़ रहा है कि मोदी सरकार में बलात्कार ही बलात्कार अच्छे दिन अब ब्याज भरे महंगे दिन हो गए। 15 लाख खाते में आए नहीं जाना शुरू हो गए । जनता के हितों की लड़ाई अब दिल्ली में लड़ेंगे । उन्होंने कहा कि कांग्रेश के सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचेंगे और मोदी सरकार को अपनी ताकत का एहसास 14 दिसंबर को करा देंगे।

Post a Comment

0 Comments