Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

तुलसी महावि.पदभार के बाद शपथ ग्रहण समारोह विधायक बिसाहूलाल के अपमान के बाद डैमेज कंट्रोल का प्रयास तो नहीं

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शासकीय तुलसी महाविद्यालय मैं पर्यावरण चेतना कार्यक्रम प्रदूषण विभाग एवं प्राचार्य की कार्यशैली को लेकर विवादों के घेरे में रहा। जिसके कारण कांग्रेसियों में काफी रोष देखने को मिला। यहां तक कि आयोजित कार्यक्रम में पुष्पराजगढ़ विधायक सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष , वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष सभी ने कार्यक्रमों का बहिष्कार किया। अब तुलसी कॉलेज के प्राचार्य द्वारा जनभागीदारी अध्यक्ष के
शपथ ग्रहण समारोह के नाम पर विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह को आमंत्रित किया गया है। जबकि जनभागीदारी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण पूर्व में हो चुका है । लेकिन जिस मंच में 13 नवंबर को स्थानीय विधायक बिसाहूलाल सिंह को जगह न देकर अपमानित करने की बात उनके कांग्रेसी नेता करते रहे। पता चला है कि वही अब डैमेज कंट्रोल के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ परमानंद तिवारी से मिलकर नया प्रोपोगंडा रचा है । जनभागीदारी अध्यक्ष के पदभार ग्रहण के 18 दिन बाद अब शपथ ग्रहण समारोह करके डैमेज कंट्रोल को भरने का भरसक प्रयास किया जा रहा है । जब महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष द्वारा पूर्व में ही अपना पदभार ग्रहण कर चुके हैं तो अब नई बात शपथ ग्रहण की कहां से आ गई शायद यह शपथ ग्रहण समारोह कल हुए अपमान की भरपाई के लिए आयोजित तो नहीं किया जा रहा है ? बात जो भी हो लेकिन इस समारोह से तरह-तरह की बातें सामने निकल कर सामने आ रही है ।

हो चुका है पहले
ही पदभार ग्रहण
पूर्व में प्रकाशित समाचार पत्रों व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष अजय यादव ने 1 नवम्बर 2019 को अपना पद भार ग्रहण कर चुके है और जब पहले पदभार ग्रहण हो चुका है तो अब शपथ ग्रहण का क्या औचित्य होगा?
तो बनेंगे अब कांग्रेसी
हंसी के पात्र
तुलसी महा विद्यालय के प्रचार्य द्वारा जारी किए गए शपथ ग्रहण के आमंत्रण पत्र को जैसे ही लोगो ने देखा तो लोगो ने अभी से मुस्कुराना शुरू कर दिया और तरह तरह की चर्चा भी बाजारों में होने लगी है। शायद इस कार्यक्रम के बाद लोग इस पूरे आयोजन को लेकर कांग्रेश के लोगों को हंसी का पात्र ना बना दे।
अब विधायक को बनाया
गया मुख्य अतिथि
18 नवम्बर को आयोजित किये गए शपथ ग्रहण समारोह में हाल ही में 13 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम पर्यावरण चेतना में दर किनार किये गए स्थानीय विधायक बिसाहूलाल सिंह को मुख्य अतिथि बनाया गया है, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता काँग्रेस के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल करेंगे, वही विशिष्ट अतिथि कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह,रामखेलावन राठौर, निरंजन यादव को बनाया गया है।

पदभार के समय विधायक

की नहीं आई याद
सूत्र बताते हैं कि अजय यादव ने जनभागीदारी अध्यक्ष के पद का पदभार ग्रहण पूर्व में ही कर लिया था । जब वह तुलसी महाविद्यालय में पदभार ग्रहण करने के लिए गए थे उस समय जनभागीदारी अध्यक्ष अजय यादव को संभवत विधायक बिसाहू लाल सिंह की याद नहीं आई उस वक्त वह अपने साथ विधायक महोदय को साथ ले जाना उचित नहीं समझे ।

Post a Comment

0 Comments