(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुनंदेलाल सिंह एवं कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सराफ ने गत दिनों माननीय जयवर्धन सिंह मंत्री नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन
भोपाल के निवास पर जाकर उनसे सौजन्य मुलाकात की। एवं प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले नर्मदा जयंती महोत्सव 31 जनवरी 2019 से 2 फरवरी 2020 तक के कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया । जिन्होंने अपनी स्वीकृति 1 फरवरी 2020 को पहुंचने की प्रदत्त की है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश की जीवन रेखा मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल पवित्र अमरकंटक में नर्मदा जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष नर्मदा जयंती का आयोजन किया जाता है जिस अवसर पर देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति, लोक गायन, लोक नृत्य ,लोक कला शैली का अविस्मरणीय प्रदर्शन भी किया जाता है। नगर परिषद अमरकंटक की वित्तीय स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए नर्मदा महोत्सव के आयोजन हेतु अतिरिक्त आवंटन की आवश्यकता होगी । मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल अमरकंटक में नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले नर्मदा महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि पर दो करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी । जिसके लिए आवंटन उपलब्ध कराने का कष्ट करें । पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को जी के द्वारा नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह को यह भी बताया कि इस वर्ष तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित है । उन्होंने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए अधिकाधिक राशि दिलाईं जाने का अनुरोध भी किया । माननीय मंत्री जी ने आश्वासन दीया है कि मां नर्मदा जी की जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाई जायेगी जिसमें मेरा पूरा सहयोग रहेगा तथा संबंधित विभागों को राशि आध्यात्मिक एवं संस्कृति विभागों को नर्मदा महोत्सव हेतु राशि दिलाई जाने का अनुरोध कर साथ ही मुख्यमंत्री जी से चर्चा करने का आश्वासन दिया है।
0 Comments