Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नपा. अनूपपुर ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सात गन्ना विक्रेताओं पर की चलानी कार्यवाही

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नगरपालिका परिषद अनूपपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत वर्मा एवं नगरपालिका प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने भारत सरकार के निर्देशानुसारा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत नगर पालिका परिषद् अनूपपुर के सदस्यों की टीम के द्वारा शहर में स्वच्छ भ्रमण कार्य किया गया । जिसमें सभी थोक विक्रेताओं एवं फुटकर विक्रेताओं को समझाईस दी गयी और साथ में गन्ना विक्रेताओं के द्वारा गंदगी करने पर 350/- रुपए का चालान किया गया। जिसमें 07 गन्ने वाले शामिल हैं जिसमें ई-नगर पालिका के पोर्टल पर राशि जमा की गई । साथ ही सभी गन्ने वालों को डस्टबिन रखने के लिये प्रेरित किया जिससे अपना शहर स्वच्छ एवं सुंदर बन सके। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर के द्वारा सभी नगरवासियों से अपील की है कि सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित किया गया है जो पूर्णतः वर्जित है । कृपया आप सभी कपड़े या जूट के थैले का उपयोग करें। साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी यशवंत वर्मा द्वारा सभी थोक एवं फुटकर विक्रेताओं को निर्देश दिये हैं कि 02 डस्टबिन रखें और अपने शहर को स्वच्छ रखें और निकाय का सहयोग करें। इस अवसर पर सहायक राजस्व निरीक्षक श्रीमती गजाला परवीन, स्वच्छता निरीक्षक डी.एन. मिश्रा एवं चेतन पटेल साथ ही बृजेश मिश्रा, नीरज पुरोहित एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

Post a Comment

0 Comments