Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कांग्रेस ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन केंद्र से राहत राशि दिलाने की कि मांग

                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में काफी कांग्रेसजनों ने अपर कलेक्टर अनूपपुर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में उल्लेखित किया कि प्रदेश के बाढ प्रभावित क्षेत्रों में राहत राशि उपलब्ध कराने में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा भेदभाव कर राहत राशि नहीं दी जा रही। प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान की जानकारी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने 4 अक्टूबर 2019 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री को मुलाकात कर दी। उसके बाद भी मध्यप्रदेश को सहायता राशि उपलब्ध नहीं कराई गई। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर केंद्रीय अध्ययन दल की रिपोर्ट मैं सच्चाई सामने आने के बाद भी अब तक केंद्र सरकार द्वारा कोई राहतकारी कार्यवाही नहीं की गई जो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि कांग्रेस शासित प्रदेशों के प्रति केंद्र सरकार का रवैया क्या है ?उन्होंने अपने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से विनम्र आग्रह किया है कि अन्य आपदा प्रभावित राज्यों की तरह मध्य प्रदेश को भी राहत राशि केंद्र सरकार द्वारा जारी कराने के लिए आप आवश्यक हस्तक्षेप करें । एवं प्रदेश के प्रभावित अन्नदाताओं को राहत राशि दिलाने का कष्ट करें । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष पसान सुमन राजू गुप्ता, नगरपालिका उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता(बबलू), वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर प्रसाद शर्मा, प्रेम कुमार त्रिपाठी, संतोष अग्रवाल एडवोकेट, भगवती शुक्ला, शिवकुमार गुप्ता, चंद्रकांत पटेल एडवोकेट, डॉ गणेश चटर्जी, पूर्व नपाध्यक्ष जैतहरी राम अग्रवाल, चंद्रकांत पटेल, वासुदेव चटर्जी, सरदार करतार सिंह, एहसान अली, अजय सिंह, अशोक सिंह, तेजभान सिंह, आशीष त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल, योगेंद्र राय, निरंजन यादव, मोहित पटेल ,सुरेंद्र सोनी ,सुशील दुबे, सुधा देवी, संतोष टंडन, राजकुमार राठौर , चेतराम राठौर , राम सिंह राठौर , दीनबंधु केवट, पुरुषोत्तम पटेल, इकबाल हुसैन, अनिल पटेल, सेवादल जिला अध्यक्ष जौहर अली, प्रदेश सचिव संजय सोनी, धर्मेंद्र सोनी, राजीव सिंह, विनय प्रजापति, रियाज अहमद, बाबा खान, संजू द्विवेदी, पुरुषोत्तम चौधरी, रामाधार बैगा, कैलाश गुप्ता, शिवम खेमका,ऋषि वंशकार, आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments