अनूपपुर(अंचलधारा) ‘‘बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है कि उनके अंदर छुपी प्रतिभा को निखरने का भरपूर अवसर मिले। मुझे खुशी है कि हिंदुस्तान पावर का सीएसआर
विभाग इसमें सराहनीय योगदार दे रहा है। विज्ञान, खेल, रचनात्मक गतिविधियों आदि के प्रति रूझान बढ़ाने का सीएसआर का प्रयास प्रेरक है।‘‘ उक्त आशय के विचार बच्चों को संबोधित करते हुए अनूपपुर जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने हिंदुस्तान पावर सीएसआर द्वारा आयोजित ‘बाल मेला’ में कहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से शामिल हुए जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने मेले में लगाए स्टॉलों का निरीक्षण किया और विज्ञान, गणित जैसे विषयों को लेकर बच्चों के रूझान से बेहद प्रभावित हुए। आरती चौधरी जैसी कुछ बालिकाओं ने श्री ठाकुर को विज्ञान के प्रति अपनी समझ से खूब प्रभावित किया। इस मौके पर जैतहरी नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला ने कहा कि सीएसआर के ऐसे प्रयासों से स्थानीय बच्चों की प्रतिभा को अभिव्यक्ति मिल रही है। कंपनी के ओ एंड एम हेड अजित चोपड़े और एचआर हेड आरके खटाना ने भी बच्चों की प्रतिभा की सराहना। इस मौके पर जैतहरी की तहसीलदार भावना डहेरिया और सीएमओ राम मिलन तिवारी भी मौजूद थे। समारोह का आयोजन जैतहरी उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में हुआ। सीएसआर के तालीम कार्यक्रम की सपोर्ट क्लास पहल के दायरे में आने वाले स्कूलों के बच्चों ने बाल मेले में उत्साहित भागीदारी जताई। बच्चों ने खेल, नृत्य, नाट्य, कथा-वाचन, प्रदर्शनीयों आदि में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। सीएसआर विभाग के अधिकारी सत्यम सलील ने बताया कि सीएसआर की सपोर्ट क्लास पहल कमजोर बच्चों
के लिए उम्मीद की किरण बन गई है। कार्यक्रम की समन्वयक शोभा तिवारी ने बताया कि बच्चों के विकास में पढ़ाई के अलावा गैर- शैक्षिक गतिविधियों पर भी खास ध्यान दिया जाता है। एचआर हेड आरके खटाना ने सामुदायिक विकास के प्रति सीएएसआर विभाग के प्रयासों पर रोशनी डालते हुए इस कार्यक्रम में आए अतिथियों का धन्यवाद किया।
0 Comments