(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विकासशील जिला मुख्यालय में
फोरलेन मार्ग के निर्माणाधीन होने से यातायात सुलभ हो जाएगा। उक्त आशय के विचार अनूपपुर जिला मुख्यालय में तिपान नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर मार्ग के साथ ही मोजर बेयर जाने वाला यह प्रमुख मार्ग है यहां से भारी भारी वाहन मशीनरी आदि प्रतिदिन जाती है।जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती है । उन्होंने कहा कि तिपान नदी पर पुल काफी पुराना है जो कि 8 फीट चौड़ा है और भारी वाहनों के निरंतर आवागमन से काफी दिक्कतें सामने आ रही है। इसको देखते हुए अब तिपान नदी पर 12 फीट चौड़ा उच्च स्तरीय पुल का निर्माण आज भूमि पूजन के बाद प्रारंभ हो रहा है। जो कि 25/02/2021 तक पूरी तरह से
तैयार हो जाएगा। इस उच्च स्तरीय पुल का निर्माण 4 करोड़ 75 लाख की लागत से पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में फोरलेन सड़क मार्ग का कार्य निर्माणाधीन है इसलिए तिपान नदी पर एक और पुल निर्माण से यातायात और भी सुलभ हो जाएगा । बड़ी मशीनरी का परिवहन आसानी से हो सकेगा जो बड़े उद्योगों हेतु स्थलों तक आसानी से पहुंचेगी। एवं आवागमन में कम समय लगेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जो सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है यह दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगा । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फ्लाई ओवर ब्रिज में अब कोई भी अड़चन बाकी नहीं है पुल सेतु निगम के एसडीओ देवेंद्र सिंह मरकाम ने बताया कि जो भी अर्चन थी वह बिलासपुर चीफ इंजीनियर के पास भेज दी गई है वहां से शीघ्र ही कार्य प्रारंभ की स्वीकृति मिल जाएगी। इसकी सफलता आप सब के आशीर्वाद से मिली है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के भवन का क्लियर लेंस शीघ्र मिल जाएगा जिससे यहां जिला अस्पताल के भवन का निर्माण हो जाएगा। जिससे यहां के लोगों को दवाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा इसका लाभ पूरे जिले सहित आसपास के क्षेत्र वालों को भी मिलेगा। विधायक बिसाहूलाल सिंह ने इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष को निर्देशित किया कि अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र जहां से प्रारंभ होता है वहां चारों दिशाओं में गेट का निर्माण करा दिया जाए। बताया गया कि अनूपपुर जैतहरी वेंकटनगर मुख्य मार्ग के किलोमीटर 2/10 पर तिपान नदी का उच्च स्तरीय पुल निर्माण की लंबाई 110 मीटर , पुल की चौड़ाई 12 मीटर है। इस पुल का निर्माण श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी बिजुरी है। कार्यक्रम के प्रारंभ में भूमि पूजन किया गया कार्यक्रम का संचालन निरंजन यादव ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश अग्रवाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर, सिद्धार्थ शिव सिंह, उपस्थित रहे। इसके साथ ही कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी ,वासुदेव चटर्जी एडवोकेट, राकेश गुप्ता उपाध्यक्ष नगर पालिका ,योगेंद्र राय सदस्य नगर पालिका, विशेष रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में जिला कांग्रेस के महामंत्री जयंत राव ने आभार प्रदर्शित किया।
इंदिरा प्रतिमा स्थल
का किया निरीक्षण
अनूपपुर जैतहरी मार्ग पर सड़क निर्माण के चलते इंदिरा जी
की प्रतिमा वहां से हटा दी गई थी लेकिन अब सड़क निर्माण के कार्य युद्ध स्तर पर होने से वहां पुनः प्रतिमा स्थापना के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया और लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया इस तिराहे पर स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा जी की प्रतिमा स्थापित करने हेतु स्थल को व्यवस्थित करें । इस अवसर पर काफी कांग्रेसजनों उपस्थित थे।
0 Comments