Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

धूमधाम से मनाई गई ईद मिलादुन्नबी हिंदू-मुस्लिम एकता की दिखी मिसाल

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार सौहार्द्र एवं भाईचारे के साथ मनाया गया । इस अवसर पर अन्य धर्म के लोगों ने मुस्लिम भाइयों को उनके त्यौहार की बधाइयां दी तथा गले मिले। जामा मस्जिद के सदर सलीम
भाई ने एवं मोहम्मद रईस खान ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आए फैसले को देखते हुए मिलाद उन नबी का जुलूस निकालना स्थगित कर दिया था एवं कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को लिखित में ज्ञापन सौंपा था। पैगंबर मोहम्मद हजरत साहब का जन्मदिन 10 नवम्बर को अनूपपुर में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। लोगो ने मिठाईया बाट कर एक दूसरे को मुबारक बाद देकर खुशिया मनाई । सुबह से ही बस स्टैंड में गरीबो को फल ,मिठाईया बाटने के लिए स्टाल लगया गया था। अनूपपुर में दोनों जगहों पर बस स्टैंड और जमा मस्जिद के पास यह त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया बताया जाता है। इस दिन पैगंबर मोहम्मद हजरत साहब द्वारा दी गई शिक्षा को पढ़ा जाता है और उन्हें याद किया जाता है। मोहम्मद हजरत साहब के द्वारा किए गए सभी अच्छे कामों को याद किया जाता है। बच्चों को पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में तालीम दी जाती है। ईद मिलाद उन नबी पर रात भर प्रार्थनाएं चलती हैं पैगंबर मोहम्मद साहब के ऊपर मिलाद शरीफ पढ़ी जाती हैं । इस्लाम का सबसे पवित्र ग्रंथ कुरान भी इस दिन पढ़ा जाता है इसके अलावा लोग मक्का मदीना और दरगाहों पर जाते हैं ऐसा कहा जाता है कि इस दिन को नियम से निभाने से लोग अल्लाह के और करीब जाते हैं। लोग आपस में खुशिया मनाते हैं और खुद को अल्लाह का करम महसूस करते हैं।
कई दिनों से चल रही थी तैयारी
बस स्टैंड के मुस्लिम समुदाय के नव जवानों के द्वारा कई दिनों पूर्व से पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस मनाने को लेकर तैयारियां कर रहे थे। बस स्टैंड के आस - पास बेहतरीन सजावट की गई थी , रात में मिलाद शरीफ का भी प्रोग्राम रखा जाता था।
दिन दयाल रसोइ में
निः शुल्क भोजन
मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर अनूपपुर बस स्टैंड में शासन द्वारा निर्मित दिन दयाल रसोइ में शहर के युवा समाज सेवी मो नौशाद खान ,वाह मोहम्मद शहीद खान द्वारा भोजन की व्यवस्था कराई गई। इनके द्वारा गरीबों के लिए इस दिन पूरे समय भोजन की व्यवस्था रही जो भी राहगीर,या गरीबी आ रहे थे उन्हें बकायदा दीनदयाल रसोई में बैठा कर भरपूर
भोजन खिलाया जा रहा था। ईद मिलादुन्नबी के प्रोग्राम में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका नौशाद खान सोनू , मोह फ़िरदौस, सिकंदर भाई, शाहिद खान भईया मिस्री, मोहसिन खान, शहबाज खान जानु, आकिब खान, सहीद खान गुड्डु मिस्त्री, हारून मंसूरी,मो अली राठौड़,मो अमान तिगाला, मो साहिल राठौड़, मो रियाज चिन्टू, रासिद मंसूरी, सानु, आजाद खा राजा, पम्मी भाई, सीराज मंसूरी,आदि की सराहनीय भूमिका थी। कार्यक्रम में सहयोग के लिए मो नौशाद खान ने जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ,सत्येंद्र दुबे ,पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ,पत्रकार मनोज शुक्ला, हिमांशु बियानी भी उपस्थित थे। मुस्लिम भाइयों ने मस्जिद के पास हां फातिया किया गया। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भी काफी अच्छा सहयोग रहा। उसके पश्चात मोहम्मद रईस खान (सर लगन पैलेस ) द्वारा शासकीय अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कराया गया। उनके साथ सदर मोहम्मद सलीम साहब, सेक्रेटरी बाबा खान,रियाज अहमद, अकबर खान, हुसैन आशु भाई, जनाब पीके पठान, इकबाल भाई ,अख्तर अली के साथ सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे । शासन के निर्देश व सदर मोहम्मद सलीम के कहने पर मस्जिद के समीप टेंट लगाकर सभी लोगों के साथ मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया और सभी के घर से लायी गयी सिन्नी बाटी गई। उक्त कार्यक्रम में प्रशासन व पुलिस के भी अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments