Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

न्यायपालिका एवं यातायात पुलिस की सामूहिक वाहन चेकिंग से हड़कंप:60 हजार 500 रुपए शमन शुल्क वसूला

                   (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन में जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत निरंतर अपनी टीम के
साथ चालानी कार्रवाई कर जहां सरकार के खाते में राजस्व की बढ़ोतरी कर रहे हैं। वहीं न्यायपालिका के साथ यातायात
पुलिस ने सामूहिक रूप से मिलकर वाहन चेकिंग अभियान युद्ध स्तर पर चलाया। चेकिंग के दौरान 158 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमें दो चक्र चार चक्र, सभी तरह के वाहन शामिल थे उनसे शमन शुल्क के रूप में 60 हजार 500 रुपए वसूला गया इसके साथ ही देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले 3 स्कूली वैन एवं एक बस और एक हाईवा पर कोर्ट की कार्यवाही भी की गई। साथ ही अन्य वाहनों पर मौके पर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर चालानी कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही में जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत के साथ उनका पूरा स्टाफ उपस्थित था वही न्यायपालिका की ओर से न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती ज्योति राजपूत के निगरानी में भी कार्रवाई की गई। यह चलानी कार्यवाही सामतपुर हनुमान मंदिर तिराहा, अंडर ब्रिज के पास चालानी कार्रवाई की गई।इसके साथ ही पूरे जिले से 225 चलानो से 87000 रूपये समन शुल्क वसूला गया। पता चला है कि चेकिंग अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने एक ऐसा हेलमेट भी जप्त किया है जिसमें चेहरा ढकने के लिए लगने वाले ग्लास पर आंखों के अलावा पूरी तरह पोस्टर वाला टेप लगाया था जिससे अपनी पहचान छुपाई जा सकें। यातायात पुलिस ने उस पर भी जुर्माना ठोका। यातायात विभाग के द्वारा दो पहिया वाहन चालक से हेलमेट ना पहनने पर 250 रुपए का चालान यातायात नियमों की धारा 129/77 के तहत कार्रवाई की गई। वही बस के ऊपर यातायात नियम 130/77 के तहत कार्रवाई कर कुछ बसों का भी चालान किया गया। यातायात विभाग कम से कम 250 रुपए ज्यादा से ज्यादा 3000 रुपए का चालान वसूला। सभी वाहनों से अपर्याप्त दस्तावेज समेत सुरक्षा मानकों के तहत चालानी कार्रवाई की गई। जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत जब से यातायात विभाग का कार्यकाल संभाले हैं नित्य ही जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लाक मुख्यालयों में भी अचानक पहुंचकर चालानी कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं। यही नहीं सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी तत्काल एक्शन लेकर सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करने का कार्य भी निरंतर कर रहे हैं। अपनी ओर से वह बार-बार दुकानदारों को समझाइश देते हैं कि सड़कों पर अतिक्रमण नहीं करें। यातायात विभाग यातायात के नियमों का पाठ भी स्कूलों में जाकर, मंचीय कार्यक्रम के द्वारा लोगों को पढ़ा रहा है। इसके साथ ही लोगों को सलाह भी देता है कि अपने साथ लाइसेंस, इंश्योरेंस सभी कागजात साथ लेकर चलें हेलमेट का उपयोग करें बच्चों को वाहन चलाने के लिए नहीं दें अन्यथा नियम का उल्लंघन पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। उसमें किसी को बख्शा नहीं जाएगा। जिला यातायात प्रभारी ने यह भी निर्देशित किया है कि सभी अपने वाहनों पर विधि सम्मत नियमानुसार स्पष्ट वाहन का नंबर अंकित करें। नंबर प्लेट पर किसी तरह का छेड़छाड़ ना करें अन्यथा गलत नंबर प्लेट पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments